Twin Towers Demolition : टि्वन टावर ध्वस्त होने के बाद नोएडा में सफाई अभियान जोरों पर

Webdunia
सोमवार, 29 अगस्त 2022 (16:45 IST)
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने सोमवार को कहा कि ध्वस्त हो चुके सुपरटेक टि्वन टावरों (Twin Towers) के आसपास आवासीय सोसायटी और सड़कों पर सफाई का काम जोरों पर जारी रहा।

सेक्टर 93ए में एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के कई निवासी रविवार रात घर लौट गए, जबकि कई अन्य लोग सोमवार को लौटे। इन ढांचों को ध्वस्त किए जाने से पहले इनके पास स्थित दो सोसाइटी एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के करीब पांच हज़ार निवासियों को वहां से हटा दिया गया।

रविवार को दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर दोनों टावर को ध्वस्त करने के लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया। केवल 12 सेकंड में ढह गए ढांचों से हजारों टन मलबा निकला और आसपास धुएं का गुबार छा गया।

एडिफिस इंजीनियरिंग, जेट डिमोलिशन, केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों सहित एक निरीक्षण दल से सुरक्षा मंजूरी के बाद उन्हें (निवासियों को) रविवार शाम सात बजे घर लौटने की अनुमति दी गई।

माहेश्वरी ने कहा, रविवार शाम से ही धुलाई के लिए एंटी स्मॉग गन, झाड़ू लगाने वाली मशीनें, पानी के टैंकर और छिड़काव करने वाले उपकरणों को तत्काल कार्य पर लगाया गया। उन्होंने कहा कि दोनों सोसायटी और आसपास के इलाकों में पेड़-पौधों पर पानी छिड़का जा रहा था, जबकि सड़कों की भी धुलाई की जा रही थी।

माहेश्वरी ने कहा कि ध्वस्त हो चुके टावर के मलबे का संपूर्ण निरीक्षण करने के बाद गैस, बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा, आपूर्ति निर्बाध तरीके से चल रही है। हमारे अधिकारियों ने अब तक किसी तरह की खराबी नहीं देखी है।

हम सभी आपूर्ति लाइनों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।माहेश्वरी ने ट्वीट किया, टि्वन टावर के मलबे में जैविक कचरे को विभिन्न क्षेत्रों से हटा दिया गया है। धुलाई, झाड़ू लगाना और अन्य सफाई गतिविधियां जारी हैं। इस बीच, ध्वस्त हो चुके टि्वन टावर के सामने की सड़क पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। सुरक्षा कारणों से 15 दिन के लिए सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कई स्थानीय लोगों ने सोमवार को मलबे की करीब से तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए इसके करीब पहुंचने की कोशिश की।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

अगला लेख
More