3 CRPF soldiers killed in Naxalite attack in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा पर मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 2कोबरा कमांडो समेत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कम से कम 3 जवानों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। पुलिस ने रायपुर में यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3 शहीद जवानों में 2 कोबरा की 201वीं बटालियन के और 1 सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन का है। सीआरपीएफ की 'कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन' (कोबरा) जंगल में युद्ध अभियान चलाने वाली इकाई है।
संयुक्त दल तलाश अभियान के दौरान हमला: पुलिस महानिदेशक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि यह घटना बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित टेकलगुडेम गांव के समीप उस वक्त हुई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल तलाश अभियान चला रहा था। उन्होंने बताया कि सोमवार को राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर अंतरजिला सीमा पर माओवादियों का गढ़ माने जाने वाले टेकलगुडेम में सुरक्षाकर्मियों का एक नया शिविर स्थापित किया गया था।
#UPDATE | Three jawans succumbed to their injuries and 14 remain injured following the exchange of fire with naxals near Jonaguda & Aliguda at Bijapur- Sukma Border. #Chhattisgarhpic.twitter.com/3VWZA84I6w
उन्होंने बताया कि शिविर स्थापित करने के बाद विशेष कार्यबल, जिला रिजर्व बल और कोबरा के कर्मी जुनागुड़ा-अलीगुड़ा गांवों के समीप तलाश अभियान चला रहे थे तभी नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों को जब पता चला कि सुरक्षाकर्मी उन्हें घेर रहे हैं तो वे घटनास्थल से फरार हो गए। घटना में 3 जवान शहीद हो गए और 14 अन्य घायल हो गए हैं। मृतकों में से 2 कोबरा की 201वीं बटालियन के और एक सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन के थे। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को एक अस्पताल में ले जाया जा रहा है। अप्रैल 2021 में भी इसी टेकलगुडेम जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 23 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।(भाषा)