रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विधानसभा उपाध्यक्ष धमतरी में सर्किट हाउस में ठहरे थे। इसी दौरान आज तड़के अचानक उनको दिल का दौरा पड़ा। मंडावी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष, वरिष्ठ आदिवासी नेता, भानुप्रतापपुर विधायक मनोज सिंह मंडावी जी के आकस्मिक निधन का समाचार हम सब के लिए बेहद दुखद है। ईश्वर उनके परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दे। दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति:
छत्तीसगढ़ में आदिवासी बहुल बस्तर क्षेत्र के प्रभावशाली नेता एवं भानुप्रतापपुर के कांग्रेस विधायक मंडावी दिसंबर-2019 में सर्वसम्मति से राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। मंडावी नवंबर-2000 में अलग छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद तत्कालीन अजीत जोगी सरकार में मंत्री रहे थे।
Edited by : Nrapendra Gupta (एजेंसियां)
चित्र सौजन्य : मनोज मंडावी फेसबुक अकाउंट