नई दिल्ली। भारी बारिश और बादलों से भरे आसमान के कारण राष्ट्रीय राजधानी के लोग सोमवार को चंद्र ग्रहण के दर्शन नहीं देख पाएं।
नेहरू तारामंडल ने ग्रहण से पहले का चांद और उसके बाद आंशिक चंद्रग्रहण देखने के लिए तीनमूर्ति लॉन में आगंतुकों के लिए कई टेलीस्कोप लगाने का फैसला किया था। लेकिन खराब मौसम के कारण योजना टाल दी गई।
नेहरू तारामंडल की निदेशक एन रत्नाश्री ने कहा, 'मौजूदा स्थिति में ग्रहण देखना मुश्किल है। अगर मौसम साफ होता तो हमारे कर्मचारी टेलीस्कोप लगाते।'
चंद्र ग्रहण रात नौ बजकर 20 मिनट पर शुरू हुआ और देर रात दो बजकर 20 मिनट पर खत्म हुआ। (भाषा)