चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS कांड : CM भगवंत मान ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश, कहा- अफवाहों से बचें, आरोपी युवक शिमला से गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 18 सितम्बर 2022 (20:00 IST)
चंडीगढ़। देश में हड़कंप मचा रहे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कांड में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। कांड में अफवाह फैली है कि एक लड़की ने 60 छात्राओं के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल कर दिए हैं। मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि ‘छात्रा ने खुद के वीडियो युवक से शेयर किए। किसी और के नहीं। घटना मोहाली स्थिति यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात हुई। इसके बाद वहां हंगामा मच गया। MMS वायरल कांड के बाद छात्रों का चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन किया।
 
खबरों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पूर्व पंजाब पुलिस ने आरोपी लंड़की को गिरफ्तार किया था, जिस पर लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने का आरोप है।

2 दिनों के लिए कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कई छात्राओं का ‘आपत्तिजनक’ वीडियो बनाए जाने की ‘‘अफवाह’’ को लेकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों का दावा है कि प्रशासन आत्महत्या के प्रयास के मामलों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है।
 
महिला आयोग ने लिया संज्ञान : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो ‘लीक’ होने की घटना के चलते पंजाब के मोहाली स्थित एक निजी विश्वविद्यालय की कुछ छात्राओं द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।
 
आयोग ने कहा कि उसने विभिन्न मीडिया रिपोर्ट और ट्विटर पोस्ट देखे हैं जिनमें कहा गया है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली लड़कियों का कथित वीडियो लीक हुआ है और उनमें से कुछ ने आत्महत्या करने की कोशिश की।
 
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना- चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित चंडीगढ़ विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार आधी रात को हुए प्रदर्शन के बाद रविवार को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। पुलिस का दावा है कि मामले में आरोपी छात्रा ने केवल अपना वीडियो शेयर किया था।
 
एनसीडब्ल्यू ने यहां जारी बयान में कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पंजाब पुलिस के महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले में तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने और इस मामले में बिना किसी लापरवाही के कड़ाई से निपटने को कहा है।
 
आयोग ने कहा कि मामले की पीड़ित लड़कियों को उचित परामर्श दिया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। महिला अधिकार निकाय ने चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति को भी पत्र लिखकर कानून के अनुसार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और विश्वविद्यालय से मामले की निष्पक्ष तरीके से गहन जांच करने को कहा है।
 
एनसीडब्ल्यू ने पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से अपील की है कि वह इस मामले के तथ्यों की तत्काल जांच करें और सुनिश्चित करें कि पुलिस बिना किसी प्रभाव के पूरे मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांच करे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More