Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Weather Prediction: मुंबई में भारी बारिश, जानिए अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम...

हमें फॉलो करें Weather Prediction: मुंबई में भारी बारिश, जानिए अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम...
, मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (15:00 IST)
मुंबई। मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि आने वाले दिनों में इन इलाकों में रुक-रुककर भारी बारिश हो सकती है।
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में माथेरन में सुबह 8.30 बजे के अनुसार पिछले 24 घंटे में 93.4 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि ठाणे-बेलापुर औद्योगिक संघ वेधशाला में 74 मिमी बारिश दर्ज की गई। मुंबई के पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज मौसम केंद्र ने इस अवधि में 30.2 मिमी बारिश दर्ज की। दक्षिण मुंबई के कोलाबा मौसम केंद्र में इस दौरान 13.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
webdunia
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मुंबई शाखा के उपमहानिदेशक केएस होसालिकर ने ट्वीट किया कि मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में 7 जुलाई सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश हुई। इन इलाकों में अगले 24 घंटे में रुक-रुककर भारी बारिश होने की संभावना है।
 
मौसम विभाग के अनुसार रायगढ़ जिले के अलीबाग में सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटे में 54 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं पालघर की डहाणू वेधशाला में 34.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। इनके अलावा नासिक मौसम केंद्र में 25.2 मिमी, कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरि जिले के हरणाई केंद्र में 30.2 मिमी और कोल्हापुर जिले में इस दौरान 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live updates : ओडिशा में विधायक कोरोनावायरस से संक्रमित, केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी होम क्वारंटाइन