शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर संदेशखाली में जश्न, लोग चाहते हैं सलाखों के पीछे रहे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (15:07 IST)
TMC leader Shahjahan Sheikh arrested: पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के अशांत क्षेत्र संदेशखाली के लोगों ने महिलाओं का यौन शोषण करने और इलाके में जमीन हड़पने के आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी का जश्न मनाते हुए गुरुवार को एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी। शेख की गिरफ्तारी नहीं होने पर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि गिरफ्तारी के बाद टीएमसी ने शाहजहां को पार्टी से निलंबित कर दिया है। 
ALSO READ: संदेशखाली का गुनाहगार शाहजहां शेख गिरफ्तार
संदेशखाली इलाके के लोग पिछले कुछ दिनों से शाहजहां शेख के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। पिछले 55 दिनों से फरार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख की गिरफ्तारी के बाद लोगों ने जश्न मनाया, मिठाइयां बांटीं और खुशी में नृत्य भी किए।
 
अब लौटकर न आए शाहजहां : एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हम बस यही आशा करते हैं कि उसे सलाखों के पीछे डाल दिया जाए और वह इस इलाके में कभी लौटकर न आ सके। उसने इलाके के कई लोगों की जिंदगियां बर्बाद की हैं। इसी तरह की भावनाएं व्यक्त करते हुए एक महिला ने कहा कि हमें उम्मीद है कि उसके अन्य सहयोगियों को भी सलाखों के पीछे डाला जाएगा।
 
कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमा पर स्थित संदेशखाली क्षेत्र के लोग शाहजहां शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह संदेशखाली से 30 किलोमीटर दूर स्थित मीनाखान में एक घर से शाहजहां शेख को गिरफ्तार किया गया। शेख कुछ साथियों के साथ उस घर में छिपा था।
ALSO READ: Sandeshkhali Violence : फैक्ट फाइंडिंग टीम को पुलिस ने संदेशखाली से 52 KM दूर ही रोका, सेक्शन-144 का दिया हवाला
कौन है शाहजहां शेख : ईंट भट्‍टा मजदूर से करोड़ों की संपत्ति के मालिक बने शाहजहां शेख को संदेशखाली इलाके में खौफ का पर्याय माना जाता है। हालांकि 5 जनवरी को शाहजहां की उलटी गिनती तब शुरू हुई, जब इलाके की महिलाएं उसके खिलाफ सड़क पर उतर आईं और उसकी गिरफ्तारी की मांग करने लगीं। इसके बारे में कहा जाता है कि यह किसी समय बांग्लादेश से मजदूरी करने के लिए आया था। 
 
राशन घोटाले में गबन का आरोप : शाहजहां पर पश्चिम बंगाल के राशन वितरण घोटाले में गबन का आरोप है। ईडी ने इसी मामले में सबसे पहले बंगाल के पूर्व मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को गिरफ्तार किया था। शाहजहां को ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी माना जाता है। ईडी की टीम शाहजहां शेख को पकड़ने जब संदेशखाली पहुंची तो उस पर हमला हो गया था। 
 
चुनाव आयोग में पेश किए हलफनामे के अनुसार शाहजहां शेख के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। इसमें 17 वाहन, 2.5 करोड़ के सोने के गहने और 14 एकड़ से अधिक जमीन शामिल है। उस हलफनामे के अनुसार उसके पास बैंक में 1.92 करोड़ रुपए भी जमा हैं।  (भाषा/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Related News

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

संजय राउत गुस्से में, उठाए चुनाव परिणाम पर सवाल, जनता के बारे में कही ये बात

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

'गौतम सर ने कहा था कि तेज गेंदों का ऐसे सामना करो जैसे देश के लिए गोली खानी हो': नीतिश रेड्डी

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: महाराष्‍ट्र में रुझानों में महायुति की सरकार, महागठबंधन का हाल बेहाल

LIVE: झारखंड में रुझानों में हेमंत सोरेन की सरकार, JMM गठबंधन को कितनी सीटें

महाराष्ट्र में क्यों घटा पवार का पावर, क्या शिंदे हैं शिवसेना के असली वारिस?

बिहार उपचुनाव में चारों सीटों पर NDA की जीत

LIVE: जीत के बीच फडणवीस को अमित शाह का कॉल, शिंदे बोले, ज्यादा सीट मतलब CM नहीं

अगला लेख
More