Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बिहार में होगी जातीय जनगणना, CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान, जल्द तैयार होगा ड्रॉफ्ट

हमें फॉलो करें बिहार में होगी जातीय जनगणना, CM नीतीश कुमार ने किया ऐलान, जल्द तैयार होगा ड्रॉफ्ट
, बुधवार, 1 जून 2022 (19:40 IST)
पटना। देश में जातीय जनगणना को लेकर नेता और पार्टियां मांग उठाते रहे हैं। इस बीच खबरें हैं कि बिहार में जातीय जनगणना को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दे दी है। मुख्यमंत्री के घर पर बुधवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सर्वसमिति से गणना को लेकर कई फैसले लिए गए।

खबरों के मुताबिक इन फैसलों का ड्रॉफ्ट तैयार कर कैबिनेट में लाया जाएगा। बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा ने कहा कि राज्य स्तर पर इसे (जातिगत जनगणना) अपनी तरफ से करना है।
1 जून को कैबिनेट की बैठक हुई है और बहुत जल्द इस पर कैबिनेट का फैसला कर इसकी एक-एक चीज़ को सार्वजनिक करेंगे। हमारी योजना यही है कि इसके जरिए सबका ठीक तरह से विकास हो।

कोई उपेक्षित है तो उसकी उपक्षा न हो। उन्होंने कहा कि हमने इसका नाम ‘जाति आधारित गणना’ दिया है। हम इसमें एक-एक चीज नोट करेंगे और इसको प्रकाशित करेंगे जिससे सारे दलों को जानकारी दी जा सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मई में पेट्रोल की बिक्री में 56 फीसदी उछाल, जानिए क्‍या है कारण...