Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को महंगा पड़ा कर्फ्यू का उल्लंघन, मामला दर्ज

हमें फॉलो करें पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को महंगा पड़ा कर्फ्यू का उल्लंघन, मामला दर्ज
, मंगलवार, 5 मई 2020 (08:33 IST)
चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के खिलाफ कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है और एक डीएसपी को निलंबित कर दिया गया है। पंजाब के संगरुर में एक शूटिंग रेंज में गायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

इसके अलावा 5 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। इन पुलिसकर्मियों को डीएसपी द्वारा रेंज में कथित तौर पर तैनात किया गया था।
ALSO READ: पंजाब में दो हफ्ते तक और जारी रहेगा कर्फ्यू, सुबह 7 से 11 बजे तक रहेगी छूट
गायक वीडियो में शूटिंग रेंज में गोली चलाता हुआ दिख रहा है। यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जब कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू है। एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता के निर्देशों पर की गई है।
 
डीजीपी ने संगरुर के डीएसपी (मुख्यालय) दलजीत सिंह विर्क को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि धनौला पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा) (Photo Corstey : Twitter)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid 19 से मुकाबले के लिए Plasma therapy कोई जादू की छड़ी नहीं