Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पंजाब में जांच ब्यूरो के 4251 नए पदों के सृजन को मंजूरी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

हमें फॉलो करें पंजाब में जांच ब्यूरो के 4251 नए पदों के सृजन को मंजूरी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
, शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (17:03 IST)
चंडीगढ़। पंजाब मंत्रिमंडल ने आज जांच ब्यूरो (ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) में 4251 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार ऐसा किया गया है। राज्य की पुलिस फोर्स के पुनर्गठन का उद्देश्य आपराधिक न्याय प्रणाली को प्रभावी बनाना है ताकि समय पर जांच निपटाकर अपराधी को सज़ा सुनिश्चित की जा सके।

इस आशय का निर्णय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। पुनर्गठन के तहत पुलिस अधीक्षकों के 28 पद, उपाधीक्षकों के 108 पद, इंस्पेक्टरों के 164, सब-इंस्पेक्टरों के 593, एएसआई के 1140, हैड कांस्टेबलों के 1158 और कांस्टेबलों के 373 पद सृजन किए जाएंगे।

इसी तरह मिनिस्ट्रीयल कैडर के 159 पदों का सृजन किया जाएगा तथा सहायक सिविलियन स्टाफ के लिए 798 पद सृजन किए जाएंगे। इसके एवज़ में जिलों के साथ-साथ मुख्यालय पर पुलिस कर्मचारियों की बराबर संख्या में पद ख़त्म किए जाएंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और जांच कार्यों की प्रभावशाली ढंग से बांटने में सहायक होगा। इससे जांच प्रणाली में सुधार होने से पुलिस की कारगुज़ारी में निखार आएगा।

ज्ञातव्य है कि उच्चतम न्यायालय ने जुलाई, 2014 में पुलिस को जांच तथा अमन-कानून के कामकाज को अलग-अलग करने के निर्देश दिए थे जिससे पुलिस कर्मचारियों का बोझ घटाने के साथ-साथ उनके कामकाज में कुशलता लाई जा सके।

पिछली अकाली-भाजपा सरकार इन आदेशों की पालना में असफल रही। कैप्टन अमरिन्दर सरकार ने सत्ता संभालने के बाद सुधार प्रक्रिया तेज करने तथा पुलिस के दोनों कामों को अलग-अलग करने का ऐलान किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आखिर क्यों नाराज हो गईं स्पीकर सुमित्रा महाजन...