Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

बुक्कल नवाब ने लिया हनुमानजी का आशीर्वाद

हमें फॉलो करें बुक्कल नवाब ने लिया हनुमानजी का आशीर्वाद

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (18:49 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के विधान परिषद चुनाव को लेकर जहां एक तरफ सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं तो सत्ता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले नेताओं में से एक बुक्कल नवाब अपने तेजतर्रार स्वभाव के लिए जाने-पहचाने जाते हैं।
 
बुक्कल जब तक समाजवादी पार्टी में रहे तब तक अपनी जुबान से भाजपा पर प्रहार करने में कभी पीछे नहीं रहे, लेकिन जैसे ही सत्ता से समाजवादी पार्टी हटी तो नेताजी की जुबान में परिवर्तन आ गया और नवाब भाजपा का गुणगान करने लगे, जिसके फलस्वरूप भाजपा ने विधान परिषद का प्रत्याशी बनाकर उन्हें सपा से बगावत करने का तोहफा दे डाला है। 
 
जानकार अच्छे से जानते हैं विधान परिषद के चुनाव में उनकी जीत पक्की है, लेकिन फिर भी नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा के नेता बुक्कल नवाब हनुमानजी के मंदिर में आशीर्वाद लेने जा पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार बुक्कल नवाब ने हजरतगंज में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में जाकर पीतल का घंटा अर्पित किया।
webdunia
उन्होंने वहां पर पूजा-अर्चना भी की और हनुमान मंदिर में बजरंग बली का आशीर्वाद भी लिया। हजरतगंज के हनुमान मंदिर में उन्होंने करीब आधा घंटा तक दर्शन और पूजा-अर्चना की। गौरतलब है कि बुक्कल नवाब ने बीते वर्ष समाजवादी पार्टी के साथ ही विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा दिया था। बुक्कल नवाज समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायमसिंह यादव के करीबी रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें दो बार एमएलसी बनाया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरा एकमात्र लक्ष्य ओलंपिक गोल्ड : मैरीकॉम