नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में गुरुवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब उसके पास आए एक कॉल में कहा गया कि दिल्ली उच्च न्यायालय को बम से उड़ा दिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे किसी व्यक्ति ने नियंत्रण कक्ष में फोन कर अदालत परिसर के भीतर बम लगाने का दावा किया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद बम निरोधक दस्ते को सचेत कर दिया गया और अदालत की अच्छी तरह तलाशी ली गयी। बाद में यह पता चला कि यह कॉल फर्जी था।
पुलिस अब फोन करने वाले की तलाश कर रही है, उसने कॉल करने के बाद अपना फोन बंद कर दिया। (भाषा)