Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

डीपीएस को 1 माह में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी

हमें फॉलो करें डीपीएस को 1 माह में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी
, शुक्रवार, 12 मई 2023 (12:01 IST)
Bomb threat in DPS : पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को एक ईमेल के जरिये, स्कूल परिसर में बम लगाए जाने की धमकी दी गई जो बाद में फर्जी निकली। यह एक महीने में दूसरी बार है जब स्कूल को ईमेल के जरिए, परिसर में बम रखे होने की धमकी मिली है।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुरुवार को स्कूल को भेजे ईमेल के संबंध में सूचना मिली थी जिसमें ईमेल भेजने वाले व्यक्ति ने कहा, 'मैं 12 मई को सुबह 11 बजे स्कूल को बम से उड़ाने जा रहा हूं।'
 
पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने कहा कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता और साइबर सुरक्षा दल के कर्मी स्कूल पहुंचे तथा उन्होंने कम्प्यूटर सिस्टम/मेल की जांच की। ईमेल गुरुवार शाम 6 बजकर 17 मिनट पर आया था। तकनीकी जांच से पता चला कि जिस ईमेल एड्रेस से मेल आया था वह एक छात्र का है। हालांकि, छात्र ने इसमें संलिप्तता से इनकार कर दिया।
 
पुलिस ने बताया कि खोजी कुत्तों और स्थानीय स्टाफ सदस्यों के साथ बम निरोधक दस्ते के दो दलों ने स्कूल परिसर की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मामले की छानबीन की जा रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE Result 2023: Digilocker से कैसे करें रिजल्ट डाउनलोड