मध्य प्रदेश के भिंड जिले से बड़ा मामला सामने आया है। यहां 12 लोगों से भरी नाव बीच नदी में पलट गई। ये सभी लोग भिंड के रौन थाना क्षेत्र के नयागांव अंतर्गत तेटनगुर गांव के भंडारे में शामिल होकर लौट रहे थे। 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
खबरों के अनुसार, नाव में लोगों की संख्या अधिक होने से नाव पलट गई। नदी के किनारे खड़े ग्रामीणों ने जैसे ही नदी में नाव डूबते देखा, तुरंत ग्रामीण भी नदी में कूदे और पानी में डूब रहे लोगों को बचाने में जुट गए।
जब नाव नदी की बीच धार में पहुंची तो उसमें पानी भर गया। यह देख नाव में सवार सभी खड़े हुए और नाव पलट गई। यह पूरी घटना बीते शुक्रवार शाम की बताई जा रही है।
नाव चलाने के लिए कोई ट्रेंड नहीं था और फूटी नाव को बांस के लट्ठों के सहारे चलाया जा रहा था। इस हादसे की वजह गांव के लोगों की लापरवाही बताया जा रहा है।