मेरी नहीं राज्य संपत्ति विभाग की है गलती...

अवनीश कुमार
मंगलवार, 27 जून 2017 (17:51 IST)
लखनऊ। एक तरफ जहां भाजपा वीआईपी कल्चर को समाप्त करने की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के विधायक उन्हीं की बातों को दरकिनार करते हुए लालबत्ती का इस्तेमाल कर रहे हैं वह भी तब जब वे सिर्फ विधायक हैं। अगर सरकार में मंत्री हो तो यह माना जा सकता है कि भूल हो गई लेकिन सरकार में मंत्री न होते हुए भी लाल बत्ती पर चलना और फिर यह कह कर पल्ला झाड़ लेना कि मुझे नहीं पता था कि गाड़ी पर लाल बत्ती है अब ऐसे में बहुत सारे सवाल खड़े हो जाते हैं। इन सवालों का जवाब न तो विधायकजी के पास है और न ही नियम बनाने वाली सरकार के पास। 
 
आइए हम आपको बताते हैं कि वे कौन से विधायक जी हैं जो लालबत्ती के साथ लखनऊ राष्ट्रपति प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। बताते चलें कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद वोट की अपील करने के लिए रविवार को लखनऊ पहुंचे। 
 
इस दौरान मुख्यमंत्री हाउस में उत्तरप्रदेश के विधायक और सांसदों के साथ कार्यक्रम रखा गया था। इसी बीच कानपुर के किदवईनगर भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी मुख्यमंत्री के निवास पर लालबत्ती से पहुंचे जबकि बीते एक मई से वीआईपी कल्चर खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने मंत्रि‍यों और अफसरों की गाड़ियों पर लालबत्ती बैन कर रखा है। साथ ही साथ किसी विधायक को लाल बत्ती लगाने का अधिकार भी नहीं है। 
 
ऐसे में पार्टी के फरमान को दरकिनार करते हुए विधायकजी लाल बत्ती से मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए और जब उनको पत्रकारों ने टोका तो विधायक महेश त्रिवेदी ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इसमें मेरी कोई गलती नहीं है या गलती राज्य संपत्ति विभाग की है जो कार मुझे एयरपोर्ट लेने गई थी और जिस कार पर सिर्फ बैठकर मैं मुख्यमंत्री आवास तक आया हूं और इतना कहते हुए वह मौके से चले गए। सवाल यह उठता है कि एक तरफ जहां भाजपा के विधायक हर नियम के पालन करने की बात कहते हैं तो क्या जब विधायक कार में सवार हो रहे थे तो उन्हें लालबत्ती नहीं दिखी और अगर दिखे तो उन्होंने कार चालक को क्यों नहीं टोक जबकि वे जानते थे कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास जाना है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

कारखानों में काम करने वाले 40 प्रतिशत कामगार नई नौकरी की तलाश में

पराली जलाने की घटनाएं: हरियाणा सरकार ने कृषि विभाग के 24 अधिकारियों को निलंबित किया

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

बम की फर्जी सूचना देने वाले नाबालिग लड़के ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

अगला लेख
More