पंजाब में भाजपा ने की 17 उम्मीदवारों की घोषणा

Webdunia
गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (17:22 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने पंजाब में 17 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की गुरुवार को घोषणा की लेकिन उसने उन 6 अन्य सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की, जहां मौजूदा विधायक पार्टी से ही हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि उनमें से कुछ का नाम इस बार सूची में शामिल नहीं किए जाने की संभावना है।
 
इन 6 सीटों में से 4 सीटों का प्रतिनिधित्व शिअद भाजपा सरकार के मंत्री कर रहे हैं। इनमें से 2 विधायकों को इस बार सूची से बाहर रखा जा सकता है, क्योंकि उनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है और कुछ अन्य को इस चुनाव में कमजोर दावेदार समझा जा रहा है।
 
पंजाब में शिअद-भाजपा गठबंधन 10 वर्ष के शासन के बाद सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहा है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि शेष उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बाद में की जाएगी। नड्डा पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के सचिव भी हैं।
 
जिन 17 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उनमें 5 मौजूदा विधायक हैं। भाजपा के निवर्तमान विधानसभा में 12 विधायक हैं। पार्टी ने अमृतसर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए राजिंदर मोहन सिंह चीना को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद रिक्त हो गई थी। अमरिंदर सिंह ने वर्ष 2014 के चुनाव में वित्तमंत्री अरुण जेटली को हराया था।
 
राजेश हनी अमृतसर पूर्व से चुनाव में उतरेंगे। इस सीट पर नवजोत कौर सिद्धू जीती थीं। नवजोत कौर और उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा छोड़ चुके हैं। वे कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। 
 
उम्मीदवारों की गुरुवार को जारी सूची में शामिल 5 विधायकों दिनेश सिंह बब्बू, सीमा कुमारी, अश्विनी शर्मा, केडी भंडारी और सुखजीत कौर साही को क्रमश: सुजानपुर, भोआ, पठानकोट, जालंधर उत्तर एवं दसुआ निर्वाचन सीटों से मैदान में उतारा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ अमृतसर मध्य से चुनाव लड़ेंगे।
 
जिन विधायकों को सूची में शामिल नहीं किए जाने की संभावना है, वे अपने परिवार के सदस्यों को उम्मीदवार बनाए जाने की कोशिश में लगे हैं। उम्मीदवारों के नाम का चयन करने के लिए बुधवार शाम सीईसी की बैठक हुई थी। सीईसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह शामिल हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि कुछ विधायकों को सूची में शामिल नहीं किए जाने को लेकर पार्टी में अलग-अलग राय थी जिसके कारण अंतिम घोषणा में देरी हुई। राज्य में 4 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना बुधवार को जारी की गई थी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी है। राज्य में शिअद-भाजपा को कांग्रेस एवं आप से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपड़ी पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More