पानी और बिजली को लेकर भाजपा-आप में घमासान, जल बोर्ड के सीईओ को बनाया बंधक

Webdunia
बुधवार, 12 जून 2019 (12:34 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को यहां बोर्ड के मुख्यालय में ‘बंधक’ बना लिया और बेमियादी धरना शुरू कर दिया। पार्टी ने शहर में पानी और बिजली आपूर्ति को लेकर अरविंद केजरीवाल नीत सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं।
 
जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने भाजपा पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी आपूर्ति कम नहीं हुई है, लेकिन अत्यंत गर्मी के कारण मांग बढ़ गई है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की अगुवाई में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जल बोर्ड के सीईओ निखिल कुमार से मिलने गया। कुमार ने 6 जून शाम 5 बजे ही पदभार ग्रहण किया है।
 
इसके बाद जल बोर्ड का मुख्यालय प्रदर्शन स्थल में तब्दील हो गया और प्रतिनिधिमंडल के सदस्य केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे तथा आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता वाले बोर्ड के पास राष्ट्रीय राजधानी को जल संकट से उबारने की कोई योजना नहीं है।
 
पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष गोयल ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने जल बोर्ड के सीईओ को बंधक बना लिया और वे तब तक उन्हें जाने नहीं देंगे जब तक कुमार विशेष शिविर आयोजित करने तथा शिकायत निवारण प्रणाली को सार्वजनिक करने के लिए विज्ञापन देने का वादा नहीं करते हैं।
 
इससे पहले नई दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में ‘पानी की कमी’ के खिलाफ दिल्ली जल बोर्ड के आरके पुरम स्थित कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शहर में बिजली कटौती तथा गंभीर जल संकट को लेकर केजरीवाल को पत्र लिखा, वहीं केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्लीवासियों को देश में सबसे सस्ती दर पर 24 घंटे बिजली मिल रही है।
 
जलबोर्ड के उपाध्यक्ष मोहनिया ने कहा कि ऐसा नहीं है कि केवल दिल्ली ही इन समस्याओं से जूझ रही है। पूरा देश भीषण गर्मी और पानी की कमी का सामना कर रहा है। हम अपनी क्षमता से अधिक जल की आपूर्ति कर रहे हैं। हमारी आपूर्ति कम नहीं हुई है लेकिन अत्यंत गर्मी के कारण मांग बढ़ गई है। 
 
उन्होंने कहा कि देश में सभी नदियों, झीलों और तालाबों का जल सूख रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों की मदद करने की बजाय भाजपा मामले का राजनीतिकरण कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More