लखनऊ। पिछले दिनों कानपुर के बिकरू गांव में हुई पुलिस पर हमले की घटना के बाद यूपी के ही कौशांबी में बुधवार रात चोर पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक एसआई और एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया।
दरअसल, खबर यह भी आ रही थी कि हमले में एसआई सिंह की मौत हो गई है, जबकि कौशांबी के एसपी ने ट्वीट कर इस बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि जिसने भी इस तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चलाई हैं या प्रकाशित और प्रसारित की हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने कहा कि घटना के बाद वहां पुलिस बल भेजा गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। ग्रामीणों द्वारा छीनी गई पिस्टल को बरामद कर लिया गया। इसके साथ ही आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
क्या है घटनाक्रम : कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के नरसिंगपुर कछुआ गांव में मुखबिर की सूचना के आधार पर कड़ा धाम कोतवाली के सब-इंस्पेक्टर कृष्ण राय सिंह और सिपाही दिलीप यादव रात करीब 9 बजे चोर पकड़ने गए थे।
पुलिसकर्मियों ने सिंटू नामक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया, लेकिन जैसे ही इसकी खबर परिजनों और गांववालों को लगी उन्होंने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। जानकारी के मुताबिक लोगों ने एसआई और पुलिसकर्मी को तब लाठियों से पीटा जब तक कि वे बेहोश नहीं हो गए। इस बीच, एसआई ने पिस्टल निकालने की भी कोशिश की, जिसे ग्रामीणों ने छीन लिया।
हालांकि पुलिस ने छीनी हुई पिस्टल बरामद कर ली है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे नामक अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला किया गया था, जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। बाद में पुलिस ने विकास दुबे एवं उसके कुछ साथियों को एनकाउंटर में मार गिराया था।