Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

रेस के जुनून में गई बाइकर की जान

हमें फॉलो करें रेस के जुनून में गई बाइकर की जान
नई दिल्ली , बुधवार, 16 अगस्त 2017 (17:55 IST)
नई दिल्ली। राजधानी के मंडी हाउस इलाके में एक 24 वर्षीय बाइक सवार युवक की तेज रफ्तार बाइक दौड़ाने की वजह से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।
 
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त बीके सिंह ने बताया कि यह हादसा मंगलवार को रात 8.30 बजे के करीब मंडी हाउस इलाके में हुआ। मृतक की पहचान विवेक विहार के फेज टू इलाके में रहने वाले 24 वर्षीय युवक हिमांशु के रूप में हुई है।
 
पुलिस के अनुसार हिमांशु अपने 2 साथियों गाजी और लक्ष्य के साथ सुपर बाइक पर रेस लगा रहा था कि इसी बीच मंडी हाउस इलाके से गुजरते वक्त अचानक बाइक पर से उसने नियंत्रण खो दिया और बाइक लेडी इरविन कॉलेज की दीवार से जा टकराई।
 
हिमांशु की बाइक रेस को कैमरे में कैद किया गया था जिसकी फुटेज पुलिस ने उसके एक साथी से बरामद कर ली है। पुलिस उपायुक्त के अनुसार हादसे की सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम फौरन दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई, जहां बेनेली टीएनटी 600 आई मॉडल की सुपर बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी पाई गई। आसपास काफी खून भी बिखरा हुआ था। हिमांशु को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे 'मृत लाया गया' घोषित कर दिया।
 
पुलिस के अनुसार कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिमांशु काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था कि तभी मंडी हाउस के पास सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने की कोशिश में उसकी बाइक लेडी इरविन कॉलेज की दीवार से जा टकराई। 
 
इस हादसे में हिमांशु बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके दोस्तों ने लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस हिमांशु के दोस्तों से पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केंद्र में राजग में शामिल होगी जेडीयू : त्यागी