पटना। बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी में लू लगने के कारण औरंगाबाद, गया और नवादा जिले में अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि इन जिलों में शनिवार को तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। इस दौरान लू लगने से औरंगाबाद के अलग-अलग प्रखंडों के 30, गया जिले में 19 और नवादा जिले में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में अधिकांश 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं।
औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रचंड गर्मी के कारण जिले में लू का प्रकोप रहा जिसमें अलग-अलग प्रखंडों के 30 लोगों की मौत हो गई। जिले के अलग-अलग प्रखंडों से लू के शिकार हुए 80 मरीजों को उपचार के लिए शनिवार को सदर अस्पताल लाया गया था।
उन्होंने बताया कि इनमें से 30 की मौत हो गई जबकि 10 की हालत गंभीर थी लेकिन बेहतर इलाज के बाद इनमें से 4 की स्थिति अब बेहतर है, हालांकि अभी भी 6 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। लू के शिकार कई लोग ऐसे भी थे जिनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गई जबकि कई लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
औरंगाबाद के जिला अधिकारी राजीव रंजन महिवाल ने बताया कि औरंगाबाद सदर अस्पताल में अभी 28 लोग भर्ती हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की कम उपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा कि शनिवार को कई चिकित्सक ड्यूटी से अनुपस्थित थे। उन चिकित्सकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सिविल सर्जन सिंह ने बताया कि मृतकों में एक 3 साल और एक 6 साल का बच्चा और 2 किशोर शामिल हैं तथा शेष की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। इलाज के दौरान लू से पीड़ित मरीजों के रक्त की जांच में पाया गया कि उनका मधुमेह का स्तर सामान्य है और उनमें मलेरिया के भी कोई लक्षण नहीं है।
उन्होंने बताया कि अभी तक केवल एक मृतक का पोस्टमॉर्टम किया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा। प्रथम दृष्टया इलाज के दौरान मरीजों के लक्षण से प्रतीत हुआ कि वे लू के ही शिकार हुए हैं।
गया के सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि लू लगने से जिले में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शनिवार को लू से पीड़ित 44 लोगों को भर्ती कराया गया था जिनमें से इलाज के दौरान 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य का इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि मृतकों में गया जिले के 7, औरंगाबाद के 2, शेखपुरा और नवादा के 1-1 तथा झारखंड में चतरा जिले के 1 व्यक्ति शामिल हैं। लू से पीड़ित 7 ऐसे लोग भी हैं जिनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी। (वार्ता)