शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही के आरोप में एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल, सुबह एयरपोर्ट जाते समय मुख्यमंत्री योगी की फ्लीट में बाहरी वाहन घुस गए थे।
खबरों के अनुसार, शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गोरखपुर में कार्यक्रम था। दिल्ली से गोरखपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट जा रहे थे।इसी दौरान उनकी फ्लीट के सामने कुछ बाहरी वाहन आ गए।
हालांकि अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को संभाल लिया। लेकिन बाद में जांच में सामने आया कि एयरपोर्ट से पूरब तक वाहनों को रोकने के लिए जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी उन्होंने लापरवाही बरती है। इंस्पेक्टर और दारोगा के पास वायरलेस हैंडसेट ही नहीं था।
एसएसपी ने एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था में लगे इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।