भगवंत मान ने कहा, आंदोलनकारी किसानों की मांग जायज

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (15:10 IST)
Bhagwant Mann supported MSP: न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के मामले में पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किसानों के हितों की पैरवी की है। उन्होंने एमएसपी के मुद्दे पर किसानों की मांग को जायज बताया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि धरने और प्रदर्शन के दौरान अमन-शांति और कानून व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखा जाना चाहिए। 
 
मुख्यमंत्री मान ने केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानन्द राय की किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मोजांबिक और कोलंबिया से दालों के आयात का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि यह आयात 2 अरब डॉलर से अधिक है। उन्होंने कहा कि दलहन की फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए तो पंजाब दालों के उत्पादन में अग्रणी हो सकता है। 
 
दूसरी हरित क्रांति होगी : उन्होंने कहा कि आज पंजाब की उपजाऊ मिट्टी ने भले ही अपना कुदरती स्रोत को गंवा दिया है, बावजूद इसके देश में दूसरी हरित क्रांति होगी। मान ने कहा कि यदि एमएसपी मिलेगी तो किसान कपास और मक्के को भी अपना सकते हैं। 
 
भगवंत मान ने कहा कि इन फसलों का मंडीकरण किसानों के लिए फायदे का काम है। यह किसानों को उत्साहित करने वाला है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया और इसको लेकर सरकार से गारंटी भी मांगी गई। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक में किसानों का पक्ष मजबूती के साथ रखा। अब फैसला संबंधित पक्षों को लेना है।
 
‍किसानों की मौत से दुखी : उन्होंने किसानों की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यूपर्ण है कि दो किसान शहीद हो गए हैं। मान ने कहा कि किसानों के हित के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों और केंद्र सरकार के दरमियान विचार-विमर्श के लिए दरवाजे खुले हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मसले का हल जल्द हो जाएगा। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख
More