Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मनाली में बादल फटने के बाद का ब्यास नदी उफान पर, सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा बहा

हमें फॉलो करें मनाली में बादल फटने के बाद का ब्यास नदी उफान पर, सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा बहा
, सोमवार, 25 जुलाई 2022 (21:55 IST)
मनाली। सोमवार रात करीब 3 बजे अटल टनल रोहतांग के पास बादल फटा है। टनल के साउथ पोर्टल से सटे सेरी नाला में यह बादल फटने से ब्यास नदी उफान पर आ गई जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। बाढ़ की चपेट में आने से 2 पैदल पुल और 1 सड़क का करीब 100 मीटर हिस्सा बह गया है और अन्य नुकसान भी पहुंचा है।
 
वहीं लाहौल के तेलिंग नाला में भारी बारिश से बाढ़ आ गई, जिस वजह से मनाली-लेह मार्ग करीब 5 घंटे तक बंद रहा। जिला कुल्लू की सैंज घाटी की अति दुर्गम ग्राम पंचायत गाड़ापारली के शाक्टी गांव में भारी बारिश के बाद नाले में बाढ़ आने से नुकसान हुआ है।
 
गांव के साथ बहने वाले नाले की बाढ़ का मलबा शाक्टी गांव के शेर सिंह के बगीचे तक पहुंच गया। गांव के देवता बिठ ऋषि के मंदिर के पास भी भूस्खलन हुआ है। पटवार खाना छलूडो की पैदल पुलिया भी पानी में बह गई है। घाटी के निहारनी से कुटला, मरौड़, शाक्टी, शुगाड़ का पैदल रास्ता जगह-जगह बंद हो गया है। इससे लोगों को सामान घर पहुंचाना मुश्किल हो गया है।
निहारनी से मझाण के रास्ता पर पहाड़ी दरकने से लोगों को वाया मेल गांव होकर जाना पड़ रहा है। न्यूली में मनु ऋषि मंदिर का पैदल रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि भारी बारिश के कारण गांववासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपमंडलाधिकारी बंजार प्रकाश चंद आजाद ने कहा कि राजस्व विभाग से बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है।(फ़ाइल चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, जांच के लिए बनाई गई SIT