Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

भाजपा विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को पीटा

हमें फॉलो करें भाजपा विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को पीटा
, शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (14:11 IST)
बलिया। बलिया जिले में भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की पिटाई कर दी और उन्हें अपशब्द कहे। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं।
 
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सीयर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर जीपी चौधरी ने उनसे मुलाकात करके भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया के विरुद्ध एक शिकायती पत्र दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह को इस मामले में जांच सौंपी गई है।
 
डॉक्टर चौधरी ने बातचीत में पुलिस तथा अधिकारियों को भेजा गया शिकायती पत्र जारी किया और कहा कि बिल्थरा रोड क्षेत्र से भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया गत 13 सितंबर की शाम को उनके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण करने आए थे।
 
कनौजिया मरीजों को खाना खिलाने के संबंध में 300 रुपए का हिसाब मांगने लगे। चौधरी के मुताबिक उन्होंने विधायक को हिसाब का रजिस्टर दिखाया लेकिन वे आगबबूला हो गये और उन्हें मारा-पीटा तथा गाली-गलौज की। वहां मौजूद चिकित्सकों तथा कर्मचारियों ने उन्हें बचाया। विधायक ने उनको जान से मारने की धमकी भी दी है। इस घटना के बाद से उनका परिवार डरा हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर! लंदन में अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन पर विस्फोट