बड़गाम में पुलिस चौकी पर आतंकी हमले में जवान शहीद

पुंछ में एलओसी पर पाक गोलाबारी में एक नागरिक की मौत

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 11 मई 2018 (20:08 IST)
श्रीनगर। रमजान माह में कश्मीर में एकतरफा सीजफायर करने की चर्चाओं के बीच आतंकियों ने पुलिस पर अपने हमलों को जारी रखते हुए आज शुक्रवार को बड़गाम पुलिस चौकी पर हमला किया, तो एक जवान शहीद हो गया। इस बीच पाक सेना ने पुंछ में एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन पर जबरदस्त फायर किया तो एक नागरिक की मौत हो गई।
 
 
बड़गाम में पुलिस चौकी पर आतंकियों के हमले में आज शुक्रवार को राज्य पु़लिस का एक जवान शहीद हो गया। फिलहाल आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त कार्यदल ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया है। जानकारी के अनुसार बड़गाम के वाडवान इलाके में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए एक पुलिस चौकी स्थापित है। स्वचालित हथियारों से लैस 5 से 6 आतंकियों ने आज शुक्रवार दोपहर को इस चौकी को चारों तरफ से घेरते हुए हमला किया।
 
आतंकियों का इरादा चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारते हुए उनके हथियार लूटना था। लेकिन चौकी में मौजूद जवानों ने आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, लेकिन आतंकियों को वापस भागना पड़ा। आतंकियों के भागने के फौरन बाद घायल पुलिसकर्मी को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया, पर तब तक देर हो चुकी थी। शहीद पुलिसकर्मी का नाम शमीम अहमद है। वह यारीपोरा कुलगाम का रहने वाला था।
 
एसएसपी बड़गाम तेजेंद्र सिंह ने आतंकी हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक जवान शहीद हुआ है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है। चौकी से हथियार लूटे जाने या किसी अन्य जवान के जख्मी होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक हथियार लूटे जाने की कोई सूचना नहीं है।
 
इस बीच एलओसी पर एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उलंघन किया है। यहां के पुंछ जिले से सटे नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से गोलीबारी की गई है। इसमें एक 22 वर्षीय युवक के मारे जाने की जानकारी भी सामने आ रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के गुलपुर-बग्याल धारा पट्टी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना की ओर से छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई है।
 
सेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने बघाल धारा के पास भारतीय सेना की चौकियों पर सुबह 12.30 बजे गोलीबारी शुरू की थी। सेना के अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई है, वहीं इस हमले में जिस युवक की मौत हुई है उसकी पहचान कलसन मालती बघल धारा निवासी मोहम्मद इकलाख के रूप में हुई है।
 
अधिकारी के अनुसार गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी के अनुसार ये युवक इस इलाके में किसी शादी समारोह में शामिल होने पहुंचा था। इसी दौरान सीमा पर से गोलीबारी में उसकी मौत हो गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

अगला लेख
More