अंबेडकरनगर। उत्तरप्रदेश के टांडा से भाजपा विधायक ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को दूध से नहलाकर उन्हें भगवा वस्त्र पहना दिए। विधायक की इस हरकत से विवाद पैदा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को संजू देवी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ थिरुआ के पास स्थित बाबा साहब की प्रतिमा को पहले दूध से नहलाया फिर चंदन का टीका लगाकर भगवा कपड़े पहना दिए।
उनके गले में ढेर सारी मालाएं भी डाल दीं। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टांडा इलाके के थिरुआ के पास स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को मंत्रोच्चार के साथ दूध से नहला कर दुग्धाभिषेक किया और चंदन टीका लगाकर भगवा वस्त्र पहना दिए।
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने भाजपा विधायक के कृत्य को अनुचित बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह दिखावा है क्योंकि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता अंबेडकर के सिद्धांतों को नहीं मानते, वहीं संजू देवी ने ने कहा कि भगवा रंग किसी पार्टी या धर्म विशेष का नहीं है।
अत: इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। हालांकि वस्त्र पहनाने की बात इसलिए गले नहीं उतरती क्योंकि प्रतिमा का फोटो देखने से साफ दिखाई देता है कि प्रतिमा को कपड़े नहीं पहनाए गए हैं। बाबा साहब की प्रतिमा के ऊपर सिर्फ भगवा गमछा डाला गया है। (फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)