आजम खान ने उच्च न्यायालय से मांगी बिना शर्त माफी

Webdunia
बुधवार, 8 मार्च 2017 (22:25 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री आजम खां ने आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ से बिना शर्त माफी मांगते हुए कहा कि चुनाव प्रचार की थकान के कारण वह उत्तर प्रदेश जल निगम से जुड़े मामले में अदालत के समक्ष नहीं पेश हो सके।
न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल और न्यायमूर्ति रवींद्रनाथ मिश्र की पीठ के समक्ष पेश हुए आजम ने सुनवाई की शुरुआत में ही अदालत से बिना शर्त माफी मांगते हुए इस बात पर अफसोस व्यक्त किया कि उनके पेश नहीं होने का पूरा कारण उनके वकील नहीं बता सके।
 
आजम खां ने अदालत को सूचित किया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद उन्होंने ही अपनी पार्टी के लिए सबसे ज्यादा चुनावी सभाएं की हैं। वह रोजाना प्रचार की वजह से थक जाते थे, जिसकी वजह से अदालत में पेश नहीं हो सके।
 
पीठ ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 21 मार्च तय की है। उच्च न्यायालय में पेश ना होने के मामले में आजम ने उच्चतम न्यायालय में भी अर्जी दी थी, लेकिन शीर्ष अदालत ने उन्हें फटकार लगाई। जल निगम ने 2013 में अपने एक इंजीनियर के मामले में न्यायाधिकरण के आदेश के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील की थी।
 
इससे पहले अदालत ने जमानती वारंट के आदेश की तामील नहीं होने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट :सीजेएम: और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को तलब किया था। अदालत ने एक मार्च को निर्देश दिया था कि आजम खां को छह मार्च को पेश किया जाए। आजम उच्च न्यायालय में तो पेश नहीं हुए बल्कि उच्चतम न्यायालय चले गए।
 
जमानती वारंट पर आजम खां को चूंकि अदालत में पेश नहीं किया जा सका इसलिए अदालत ने सीजेएम और एसएसपी से कहा था कि अदालत के आदेश की तामील नहीं होने के कारण क्यों ना कार्रवाई की जाए। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

पराली जलाने की घटनाएं: हरियाणा सरकार ने कृषि विभाग के 24 अधिकारियों को निलंबित किया

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

बम की फर्जी सूचना देने वाले नाबालिग लड़के ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

अमित शाह बोले, कानूनों में स्पष्टता की कमी से न्यायिक हस्तक्षेप की होती है जरूरत

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड निकिता पोरवाल बोलीं, मेरे परिवार को लड़का होने की उम्मीद थी लेकिन मेरे जन्म का जश्न मनाया

अगला लेख
More