गैर कश्मीरियों को कश्मीर से दूर रखने की कोशिश है कृष्णा ढाबे पर हुआ हमला

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 1 मार्च 2021 (11:37 IST)
जम्मू। कश्मीर के सबसे प्रसिद्ध कृष्णा ढाबे पर हुआ आतंकी हमला और परिणामस्वरूप ढाबा मालिक के बेटे की मौत को कश्मीर में जारी आतंकी घटनाओं में से एक नहीं कहा जा सकता बल्कि इस हमले के पीछे कई संदेश हैं। सबसे बड़ा संदेश इस हमले के तुरंत बाद आतंकियों ने खुद हमले की जिम्मेदारी लेते हुए जो प्रेस नोट जारी किया था, उसी में था। मुस्लिम जांबाज फोर्स ने जिम्मेदारी लेने के साथ ही उन गैर कश्मीरियों को चेतावनी दी थी, जो कश्मीर में रहते हुए डोमिसाइल सर्टिफिकेट पाना चाहते थे।
ALSO READ: Balakot Airstrike में भारतीय वायुसेना ने आतंकियों के ठिकानों को इस तरह किया था तबाह, सेना ने फिर दिखाया शौर्य (Video)
दरअसल, अलगाववादियों व आतंकियों ने केंद्र सरकार के उस फैसले को अभी भी नहीं माना है जिसके तहत 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर को धारा 370 के तहत जो विशेषाधिकार मिले हुए थे, उन्हें छीनकर 2 टुकड़ों में बांटकर उसकी पहचान छीन ली थी। हालांकि अक्टूबर 2019 में भी आतंकियों ने 5 प्रवासी श्रमिकों को मौत के घाट उतारा था। पर 5 अगस्त 2019 के बाद कृष्णा ढाबे के मालिक के बेटे आकाश मेहरा की मौत दूसरी ऐसी हत्या थी, जो जम्मू के निवासी थे और कश्मीर में रहते हुए डोमिसाइल के लिए आवेदन कर रहे थे। इससे पहले सैनिक कॉलोनी के रहने वाले सुनार सतपाल सिंह की 31 दिसंबर को कश्मीर में हत्या कर दी गई थी जिसने डोमिसाइल प्रमाण पत्र की मांग की थी।
ALSO READ: सीमा पर संघर्षविराम से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा: सेना
इतना जरूर था कि अधिकारी इस हमले को आने वाली गर्मियों में आने वाले खतरे से जोड़कर देखते हैं। हालांकि मुस्लिम जांबाज फोर्स ने सीधे तौर पर पर्यटकों को अपने धमकीभरे पत्र में कोई चेतावनी नहीं दी थी लेकिन गैर कश्मीरियों को कश्मीर से दूर रहने की सलाह को अधिकारी चेतावनी के तौर पर लेते हुए कहते थे कि इन गर्मियों में कश्मीर के हालात ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं।
 
इसी चुनौती से निपटने की रणनीति तैयार करते हुए कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार खुलासा करते हुए कह चुके हैं कि 'हैं तैयार हम भी।' इसी तैयारी के तहत कश्मीर में पिछले 12 दिनों से राह चलते नागरिको को सरेराह रोककर तलाशी लेने से लेकर इमारतों पर शार्प शूटरों को तैनात करने की कवायद भी आरंभ हो चुकी है। इतना जरूर था कि इस कवायद में कश्मीरियों को फिरन न पहनने की दी जाने वाली सलाह गुस्से को बढ़ा रही थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या बहराइच का लंगड़ा भेड़िया है अल्फा मेल? जानिए 50 गांवों में क्यों फैली है दहशत

महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिलने की स्थिति में क्या शिंदे का पत्ता साफ हो जाएगा?

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 15 , जानिए नया आईफोन कितना अपग्रेड, कितनी है कीमत

Manipur: छात्रों के आंदोलन के बीच पूरे मणिपुर में इंटरनेट सेवा निलंबित, हथियारों के अवशेष मिले

Delhi : AAP सरकार को गिराने की साजिश, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की तैयारी, आतिशी ने BJP पर लगाया आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अखिलेश ने साधा UP सरकार पर निशाना, कहा- भाजपा राज में मुठभेड़ का एक पैटर्न सेट

इल्हान उमर से राहुल गांधी की मुलाकात पर क्यों मचा बवाल?

कई बार काटे चक्‍कर, सर्विस नहीं मिली तो गुस्‍साए कस्‍टमर ने OLA के शोरूम में लगा दी आग, खाक हुआ सब कुछ

SESEMICON 2024 Conference में बोले मोदी, हम भारत को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में महाशक्ति बनाने के लिए करेंगे हरसंभव प्रयास

Haryana Elections : जानिए विनेश फोगाट के सामने कौन है मैदान में, जुलाना में मुकाबला रोमांचक होने के आसार

अगला लेख
More