बेंगलुरु। कर्नाटक की सरकारी बस सेवा केएसआरटीसी में एयर इंडिया जैसा पेशाब कांड देखने को मिला है। नशे में धुत एक व्यक्ति ने यात्रा के दौरान महिला सहयात्री की सीट पर पेशाब कर दी। बीती 21 फरवरी को विजयपुरा से मेंगलुरु जाने वाली एक नॉन-स्लीपर बस में 32 वर्षीय एक मैकेनिकल इंजीनियर ने यह खराब हरकत की।
पेशाब करने के बाद आरोपी ने माफी मांगी और अपनी निजी जानकारी नहीं दी। उधर महिला यात्री ने शिकायत दर्ज कराने से इंकार कर दिया जिसके चलते बस निर्धारित यात्रा पर चलते बनी। जब घटना हुई तो तब बस में कोई नहीं था। इस घटना पर केएसआरटीसी का बयान भी सामने आया और परिवहन निगम उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर विचार कर रहा है।
हुबली शहर के पास किरेसुर में जब बस को रात को खाना खाने के लिए रोका गया तो उस व्यक्ति ने 20 वर्षीय महिला की सीट पर पेशाब कर दी। महिला खाना खाने के लिए उतरी थी और वापस लौटने पर उसने आरोपी को अपनी सीट पर पेशाब करते देखा और शोर मचा दिया। बता दें कि इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट में भी एक नशे में धुत्त व्यक्ति ने महिला पर पेशाब कर दिया था।