अन्नाद्रमुक ने 171 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, भाजपा 20 तो पीएमके 23 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Webdunia
बुधवार, 10 मार्च 2021 (21:52 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 171 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची बुधवार को जारी कर दी। साथ में यह भी बता दिया कि कौन-कौन सी सीटें पीएमके और भाजपा को दी गई हैं।
ALSO READ: ममता के चंडीपाठ पर गिरिराज सिंह का तंज, चुनाव जो ना कराए...
अन्नाद्रमुक ने पहली सूची में 6 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। पार्टी 177 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि उसके गठबंधन सहयोगी 43 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे, वहीं 14 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। तमिलनाडु विधानसभा की 234 सीटों के लिए 6 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होना है। 
ALSO READ: Live : नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान CM ममता बनर्जी घायल, बोलीं- साजिश के तहत मुझे गिराया गया, मेरा पैर कुचला
विधानसभा अध्यक्ष पी. धनपाल और एसपी वेलुमणि, पी. तंगमणि, केए सेंगोत्तैयन समेत कई मंत्रियों के नाम पहली सूची में थे।  भाजपा 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिनमें कन्याकुमारी जिले की नागरकोइल, कोलाचेल और विलावंकोदे सीट शामिल हैं। इसके अलावा भगवा दल तिरुवन्नमलई और कोयंबटूर दक्षिण सीट पर भी अपना उम्मीदवार उतारेगा, वहीं पीएमके 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

एमएनएम ने 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की : मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी ने पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व सहयोगी को भी टिकट दिया है।
 
अभिनेता आर. सरथ कुमार की अगुवाई वाले दल एआईएसएमके और लोकसभा सदस्य परिवेन्धर के आईजेके साथ मिलकर चुनाव लड़ रही एमएनएम ने 234 सीटों में से 154 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी। उसने शेष सीटें गठबंधन साझेदारों के लिए छोड़ दीं।

हासन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में अपनी पार्टी के पहले चुनाव में 70 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया।पार्टी ने वैज्ञानिक तथा कलाम के पूर्व सहयोगी वी. पोनराज को चेन्नई की अन्नानगर सीट से जबकि पूर्व आईएएस संतोष बाबू को विल्लीवक्कम सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं वाइको के नेतृत्व वाले एमडीएमके ने 6 विधानसभाओं को चिह्नित किया है, जहां से पार्टी प्रत्याशी उतारेगी। एमडीएमके द्रमुक की सहयोगी पार्टी है।एमडीएमके अपने प्रत्याशियों को मदुरांतकम (सु), सथूर, पलादम, मदुरई दक्षिण, वसुदेवनल्लुर (सु) और अरियालुर से चुनाव मैदान में उतारेगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विमान में बम की झूठी धमकी, एक गिरफ्तार

बहराइच हिंसा में UP पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य साजिशकर्ता 5 साथियों के साथ गिरफ्तार

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अगला लेख
More