पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या करने जा रही युवती को समझाकर प्रेमी संग करवाई शादी...

अवनीश कुमार
रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (19:05 IST)
कानपुर। कहते हैं हर छोटी-छोटी बात का निपटारा कराने का जिम्मा हमारी पुलिस का होता है, अगर पुलिस इस जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करे तो आम लोगों का जीवन सुखमय हो सकता है और कई जिंदगियां बच सकती हैं।

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में थाना बरौर के अंतर्गत उस वक्त देखने को मिला, जब युवती के परिजनों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी और वह नाराज होकर आत्महत्या करने की बात कहते हुए घर से बाहर निकल गई।

घबराए परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझाते हुए आत्महत्या की बात न करने को कही और परिजनों को समझा-बुझाकर युवती की शादी थाने में ही उसके प्रेमी से करवा दी और एक जिंदगी को खत्म होने से बचा लिया।

थाने में हुई शादी : कानपुर देहात के थाना बरौर के अंतर्गत पड़ने वाले केशी का पुरवा गांव निवासी राकेश की पुत्री शिल्पी की शादी घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में तय की गई थी।इसकी तैयारी होने पर युवती ने शादी से इंकार कर दिया।कहा कि यदि शादी उसकी मर्जी के बिना की गई तो वह आत्महत्या कर लेगी। इससे घबराए परिजनों ने सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस के दखल पर केशी प्रधान महमूद हसन ने युवती और उसके पिता से बात की तो उसने बरौर निवासी राहुल के साथ विवाह करने की इच्छा जताई।युवती की बात सुनने के बाद पुलिसवालों ने युवती के प्रेमी राहुल के पिता रघुवीर को थाने में बुलाया।बातचीत में दोनों पक्ष विवाह पर सहमत हो गए। सहमति बनने के बाद राहुल ने शिल्पी को वरमाला पहनाई।वहां से उसे ससुराल विदा कर दिया गया।

क्या बोले परिजन : युवक के पिता रघुवीर और युवती के पिता राकेश ने बताया कि दोनों पक्षों की सहमति से थाने में शादी संपन्न कराई गई। वहीं थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More