अभिनेत्री पर यौन हमला करने वाला मुख्य आरोपी हिरासत में

Webdunia
गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (20:56 IST)
कोच्चि। लोकप्रिय मलयाली अभिनेत्री का अपहरण करने और यौन हमला करने के मुख्य आरोपी पुल्सर सुनी और उसके सहयोगी वीपी विजेश को पुलिस ने उस वक्त हिरासत में ले लिया जब वे एर्नाकुलम के स्थानीय अदालत भवन  में आत्मसमर्पण पहुंचे। छ: दिन पहले हुई इस घटना ने पूरे देश में आक्रोश पैदा कर दिया था।
एर्नाकुलम के पुलिस महानिरीक्षक विजयन ने बताया कि हमने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। हमने पुलिस की तैनाती शहर में की थी। वे आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे। समाचार चैनल पर चले विजुअल में दिखाया गया है कि दोनों आरोपी जब एर्नाकुलम के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की इमारत में समर्पण करने के लिए भोजनावकाश के समय अपराह्न 1 बजकर 10 मिनट पर प्रवेश करने वाले थे, पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत में ले लिया।
 
आरोपियों के वकीलों का पुलिस को इमारत में प्रवेश करने और हिरासत में लेने से रोकने का प्रयाश व्यर्थ रहा। पुलिस आरोपियों को पूछताछ के लिए अलुवा पुलिस क्लब ले गई। वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने उनके मुवक्किल को अदालत कक्ष से जबरन हिरासत में लिया।
 
पुलिसकर्मियों ने कथित रूप से हैमलेट पहन कर प्रवेश अदालत कक्ष में प्रवेश किया। केरल के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन ने कल कहा था कि आरोपियों को पकड़ने की हर कोशिश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
राज्य में गृह विभाग भी संभाल रहे मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि पुलिस की कार्रवाई उपयोगी रही है,वहीं विपक्षी दलों का आरोप है कि गुनाहगारों की गिरफ्तारी में देरी इस बात का सीधा संकेत है कि उन्हें संरक्षण मिल रहा है। अभिनेत्री के साथ कथित तौर पर उसकी कार में घुसकर आरोपियों ने दो घंटे तक यौन हमला किया था। (भाषा) 

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान बवाल

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 नामों का किया ऐलान , कोपरी-पाचपाखाडी से शिंदे उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए RJD ने 6 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

UP में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट में गर्भवती महिला समेत 6 की मौत

Cyclone Dana : दाना की दहशत, 120KM स्पीड वाला चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक, क्या बोला IMD

अगला लेख
More