Shraddha Murder Case : बयान से पलटा आफताब, श्रद्धा के शरीर के 35 नहीं, 18-20 टुकड़े किए थे

Webdunia
शनिवार, 19 नवंबर 2022 (21:20 IST)
श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha walkar murder case) को लेकर पुलिस की तफ्तीश जारी है। पुलिस श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को खोजने में लगी हुई है। इस बीच आफताब ने जो बातें दिल्ली पुलिस को बताई हैं, वह सभी बातें सही नहीं हैं, क्‍योंकि वह अपनी कही हुई बातों से पलट रहा है। आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े नहीं, बल्कि 18-20 टुकड़े किए थे।

खबरों के अनुसार, श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने दक्षिण दिल्ली में आफताब अमीन पूनावाला के आवास से सभी कपड़े अपने कब्जे में ले लिए हैं और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। जांचकर्ताओं को वे कपड़े नहीं मिले हैं, जो श्रद्धा और पूनावाला ने 18 मई को पहने थे, जिस दिन वारदात को अंजाम दिया गया था।

पुलिस श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को खोजने में लगी हुई है। पुलिस की लगातार जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि आफताब ने जो बातें दिल्ली पुलिस को बताई हैं, वह सभी बातें सही नहीं हैं। अब आफताब खुद अपनी कही हुई बातों से पलट रहा है। आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े नहीं, बल्कि 18-20 टुकड़े किए थे।

पुलिस ने अब तक शव के 13 टुकड़े बरामद किए हैं। शव के और टुकड़ों का पता लगाने के लिए पूनावाला को दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने पूनावाला के घर से एक धारदार वस्तु बरामद की है और यह पता लगाया जाएगा कि शव के टुकड़े करने के लिए क्या इसका इस्तेमाल किया गया था।

दिल्ली पुलिस की एक टीम ने शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर में दो लोगों के बयान दर्ज किए, जिनसे 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर ने 2020 में ‘लिव-इन पार्टनर’ आफताब पूनावाला द्वारा मारपीट किए जाने के बाद सहायता मांगी थी। दिल्ली पुलिस टीम पालघर जिले के वसई के मानिकपुर में है, जो पीड़िता का पैतृक क्षेत्र है और श्रद्धा एवं आफताब राष्ट्रीय राजधानी जाने से पहले यहीं रुके थे।

अधिकारियों ने राहुल राय और गॉडविन के रूप में दो गवाहों की पहचान की थी, जिनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं और ये दोनों वसई क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और दूसरे की जारी है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, वसई के पास आफताब पूनावाला द्वारा 2020 में पिटाई किए जाने के बाद श्रद्धा ने दोनों (गवाहों) से सहायता मांगी थी और उस समय दोनों ने उसकी मदद की थी। अधिकारी ने इन दो गवाहों का ब्योरा देते हुए कहा कि उनमें से एक रिक्शा चालक है और दूसरा फिलहाल बेरोजगार है।

पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी। आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग 3 सप्ताह तक एक फ्रिज में रखा तथा उन्हें कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।(एजेंसियां)
Edited by : Chetan Gour
Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More