पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 4 लोगों की मौत

Webdunia
मंगलवार, 13 जून 2023 (14:49 IST)
Accident on Pune-Mumbai Expressway: महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे (Mumbai-Pune Expressway) पर मंगलवार को लोनावाला ओवरब्रिज पर हुई भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए।
 
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के बाद तेल तेल टैंकर में आग लगई। इससे 4 लोगों की मौत हो गई। आग लगने के बाद यातायात ठप हो गया। मुंबई की ओर जाने वाले एक्सप्रेस-वे के हिस्से में 5 किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई।
 
पुलिस के मुताबिक दुर्घटना के बाद एक्सप्रेस-वे का एक हिस्सा अवरुद्ध हो गया। एक ही हिस्से के उपयोग के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न हुई। 

चारों ओर अंगारे ही अंगारे : उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने के बाद टैंकर में आग लगी और रसायन में विस्फोट होने से निकले अंगारे सड़क पर चल रहे वाहनों पर गिरने लगे। लोनावाला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क पर चल रहे चार वाहन चालक इस घटना में घायल हो गए और तीन की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि मृतकों में एक व्यक्ति टैंकर में सवार था। वहीं टैंकर में सवार दो लोग घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और आग पर काबू पा लिया गया है।
 
फडणवीस ने दुख व्यक्त किया : इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मराठी में ट्वीट कर कहा- तीनों घायलों का इलाज शुरू हो गया है। घटनास्थल पर राज्य पुलिस दल, महामार्ग पुलिस, आईएनएस शिवाजी और फायरब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। आग पर काबू पा लिया गया है। एक तरफ का ट्रैफिक शुरू हो गया है और दूसरी तरफ का ट्रैफिक भी जल्दी शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। (वेबदुनिया/एजेंसी)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा बोले, भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे

LIVE: महाराष्‍ट्र में आज घोषणापत्र से जारी करेंगे कांग्रेस और भाजपा

परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

History Of Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहे वसंत नाईक

अगला लेख
More