अमित शाह के घर प्रदर्शन से पहले AAP विधायक राघव चड्ढा हिरासत में

Webdunia
रविवार, 13 दिसंबर 2020 (12:27 IST)
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह के आवास के बाहर प्रदर्शन से पहले ही आज सुबह AAP विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को हिरासत में ले लिया है। उन्‍होंने प्रदर्शन की इजाजत भी मांगी थी, जिसे पुलिस ने खारिज कर दिया था।
 
खबरों के मुताबिक, AAP विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को रविवार सुबह हिरासत में ले लिया गया। उन्हें गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन से पहले हिरासत में लिया गया। विधायक राघव चड्ढा को पुलिस राजेंद्र नगर थाने ले गई है। इससे पहले 2 AAP विधायक कुलदीप कुमार और ऋतुराज भी हिरासत में लिए जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने राघव चड्ढा के लेटर को, जिसमें उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन करने की इजाजत मांगी थी, उसे खारिज कर दिया था।

दिल्ली पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए जाने पर राघव चड्ढ़ा ने कहा, जनता के चुने हुए प्रतिनिधि होने के बावजूद हमें उपराज्यपाल से मिलने नहीं दिया गया, गृहमंत्री अमित शाह जी से मिलने नहीं दिया गया और उनके घरों के आगे शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने से रोक दिया गया। क्या लोकतंत्र में ऐसा कहीं होता है? शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार देश के हर नागरिक को है, मैं देश के संविधान द्वारा मुझे मिले इस अधिकार का प्रयोग कर रहा था।

चड्ढ़ा ने कहा, दिल्ली के इतिहास में ये सबसे बड़ा घोटाला है, ये तथाकथित घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाले से भी बड़ा है। MCD में 2500 करोड़ रुपए का तथाकथित घोटाला हुआ है, ये पैसा हमारी जनता का पैसा है, टैक्सपेयर्स का पैसा है, उन कर्मचारियों का पैसा है, जिन्हें MCD वेतन नहीं दे रही है। इस पैसे का इस्तेमाल सफाई कर्मचारियों, डॉक्टर्स और नर्सेज के वेतन भुगतान के लिए किया जा सकता था।

राघव चड्ढ़ा ने BJP से सवाल पूछते हुए कहा, अब साफ हो चुका है कि इस तथाकथित घोटाले में बहुत बड़े लोग शामिल हैं और BJP इन बड़े लोगों को बचाना चाहती है। ये लोग कौन हैं? BJP इन्हें क्यों बचाना चाहती है? दिल्ली पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए जाने पर राघव चड्ढ़ा ने कहा, अगर लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के घर के बाहर BJP को प्रदर्शन की अनुमति मिल सकती है तो प्रदर्शन का ये अधिकार हमें क्यों नहीं दिया जा रहा है?

राघव चड्ढ़ा ने MCD में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि MCD में भ्रष्टाचार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि BJP खुद हर बार अपने काउंसलर को भ्रष्ट बताकर टिकट की बदली करती रहती है और ऐसा करके भाजपा अपने हर उम्मीदवार को कमाने का मौका देती है।

चड्ढ़ा ने कहा कि 2500 करोड़ का घोटाला करने के बाद BJP के सदस्य मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे हैं और कह रहे हैं कि हमें और पैसा दो, ताकि हम और भ्रष्टाचार कर सकें। मैं दिल्ली के लोगों से पूछना चाहता हूं क्या ये भ्रष्टाचार जारी रहना चाहिए? क्या BJP शासित MCD को ये भ्रष्टाचार जारी रखने के लिए और पैसा देना चाहिए? पिछले कुछ दिनों से BJP के कुछ नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More