Gujrat Assembly Election : गुजरात में मुफ्त बिजली के लिए आम आदमी पार्टी करेगी आंदोलन, 15 दिन तक चलेगा अभियान

Webdunia
बुधवार, 22 जून 2022 (19:30 IST)
अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता दिल्ली मॉडल का हवाला देते हुए गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार से मुफ्त या सस्ती बिजली मुहैया कराने की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं। AAP दिसंबर में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। पार्टी ने मतदाताओं को आकर्षित करने और सत्तारूढ़ भाजपा को चुनौती देने के लिए मुफ्त बिजली के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया है।

आम आदमी पार्टी की ओर से 15 जून को शुरू किया गया मुफ्त बिजली आंदोलन 26 जून तक जारी रहेगा। आप के कार्यकर्ता 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के तहत मशाल यात्रा, पदयात्रा और साइकल रैलियों का आयोजन करेंगे।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चुनाव प्रचार समापन के दौरान गुजरात में मौजूद रहने की संभावना है। पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय संयुक्त सचिव इसुदान गढ़वी ने बुधवार को कहा, गुजरात के लोगों को बताया जा रहा है कि केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाती है और पूरी दिल्ली में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है।

गढ़वी ने कहा, भाजपा के गुजरात में 27 साल तक सत्ता में रहने के बावजूद, यहां बिजली देश में सबसे महंगी है। अगर देश के दो राज्यों में मुफ्त बिजली दी जा सकती है, तो गुजरात में क्यों नहीं। आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा, आप की मांग है कि भाजपा सरकार राज्य के लोगों को लूटना बंद करे और मुफ्त में बिजली देना शुरू करे या कम से कम इसे सस्ती करे।

उन्होंने दावा किया कि अभियान को जनता से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है जिससे भाजपा की बेचैनी बढ़ रही है।उन्होंने दावा किया कि अभियान के दौरान आप के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था और कई को धमकीभरे फोन आए थे।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, कांग्रेस का घोषणा पत्र भी कुछ ही देर में

महाराष्ट्र में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, किसानों की कर्ज माफी का किया ऐलान

गडकरी बोले, भाजपा की फसल में लगे कीड़े, कीटनाशक छिटकना होगा

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

अगला लेख
More