केरल में 80 वर्षीय बुजुर्ग को 45 साल की कैद, नाबालिग लड़की से कई बार किया दुष्‍कर्म

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 23 फ़रवरी 2024 (00:49 IST)
80 year old man sentenced to 45 years imprisonment in Kerala : केरल की एक अदालत ने 80 वर्षीय एक बुजुर्ग को 14 साल की एक लड़की के साथ बार-बार बलात्कार करने के जुर्म में कुल 45 साल की कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने अभियुक्त पर 60,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया और कहा कि अभियुक्त से यदि जुर्माना वसूला जाता है तो वह पीड़िता को दे दिया जाए।
ALSO READ: दिल्ली में दुष्‍कर्म पीड़िताओं में 70 फीसदी 18-30 आयु वर्ग की
विशेष सरकारी वकील शिजो मोन जोसेफ ने बताया कि इडुक्की त्वरित विशेष अदालत के न्यायाधीश टीजी वर्गीज ने अभियुक्त को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत कुल 45 सालों के लिए विभिन्न (कारावास) सजाएं सुनाईं। उन्होंने बताया कि चूंकि सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी और उसे अधिकतम 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई है, इसलिए वह 20 वर्षों तक सलाखों के पीछे रहेगा।
 
अदालत ने अभियुक्त पर 60000 रुपए का जुर्माना भी लगाया : विशेष सरकारी वकील के अनुसार, अदालत ने अभियुक्त पर 60,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया और कहा कि अभियुक्त से यदि जुर्माना वसूला जाता है तो वह पीड़िता को दे दिया जाए। जोसेफ के मुताबिक अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को भी लड़की के पुनर्वास के वास्ते 50000 रुपए देने का निर्देश दिया। विशेष सरकारी वकील का कहना है कि इडुक्की जिले में लड़की के साथ 2021 में उस वक्त लगातार बलात्कार किया गया जब पीड़िता के घर पर कोई नहीं था।
 
लड़की की देखभाल एक बुजुर्ग दंपति कर रहे थे : उनके मुताबिक, लड़की के पिता की मौत हो गई थी और उसकी मां ने उसका परित्याग कर दिया था। लड़की की देखभाल एक बुजुर्ग दंपति कर रहे थे, जो पीड़िता के पिता के रिश्तेदार थे। विशेष सरकारी वकील ने बताया कि पीड़िता के आवास के पास अभियुक्त की एक दुकान थी और एक दिन जब उसने देखा कि उसके (पीड़िता के) घर में कोई नहीं है तो वह उसके घर में घुस गया और उसके साथ बार-बार बलात्कार किया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Related News

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख
More