Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजस्थान : गौशाला में 78 गायों की मौत, जांच के लिए भेजा चारे का नमूना

हमें फॉलो करें राजस्थान : गौशाला में 78 गायों की मौत, जांच के लिए भेजा चारे का नमूना
, शनिवार, 21 नवंबर 2020 (19:07 IST)
जयपुर। राजस्थान के चुरू जिले की एक गौशाला में शुक्रवार शाम से अब तक 78 गायों की मौत होने का मामला सामने आया है। यह घटना सरदारशहर में बिल्युबास रामपुरा की श्रीराम गौशाला की है।

अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार शाम के बाद से इस गौशाला में 78 गायों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ अन्य भी बीमार हैं। पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड़ ने बताया कि गौशाला में शुक्रवार शाम को गाएं अचानक बीमार होने लगी। रात में 78 गायों ने दम तोड़ दिया। कुछ और गाएं भी बीमार हैं। हालांकि उनमें से ज्यादातर की हालत ठीक है।

उन्होंने बताया कि संभवत: कुछ विषाक्त चीज खाने के कारण ऐसा हुआ। चारे के नमूने लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनाकाल में भीलवाड़ा मॉडल को लेकर चर्चा में थीं IAS टीना डाबी, पति अतहर आमिर से ले रहीं तलाक