Operation Clean: 24 घंटों में 7 आतंकी ढेर, इस साल अभी तक 119 पहुंचाए जहन्नुम में

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 20 जून 2022 (21:15 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने की खातिर इस साल ऑपरेशन ऑलआउट तर्ज पर अब जो 'ऑपरेशन क्लीन' छेड़ा है, उसमें अभी तक 119 आतंकियों को मार गिराया गया है। 7 आतंकवादी तो पिछले 24 घंटे में ही ढेर कर दिए गए।
 
'ऑपरेशन क्लीन' के तहत सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है, वहीं अगर इस साल के अभी तक के आंकड़ों को लें तो तो अभी तक 119 आतंकी मारे जा चुके हैं जिनमें 34 विदेशी आतंकी शामिल हैं जबकि रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक कश्मीर के विभिन्न जिलों में हुई 3 अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों का सफाया किया है।
 
इस साल अब तक कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 119 आतंकियों को मारा है। इनमें 34 विदेशी आतंकी शामिल थे जबकि पिछले साल 21 विदेशी आतंकी मारे गए थे। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि कश्मीर में टारगेट किलिंग के बाद सुरक्षाबलों ने अपने अभियान में तेजी लाई है। कश्मीर में एक बार फिर दहशत का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रहे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान सफल साबित हो रहा है। पिछले 10 दिनों की ही बात करें तो इस दौरान पुलिस व सुरक्षाबलों ने 24 आतंकियों को मार गिराया है।
 
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर सुरक्षाबलों ने कश्मीर में 7 आतंकियों को मार गिराया है। कूपवाड़ा मुठभेड़ में मारे गए 4 आतंकियों में 1 पाकिस्तानी आतंकी शामिल था। लोलाब में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी शौकत अहमद शेख को गिरफ्तार किया था जिसने कूपवाड़ा में छिपे इन आतंकियों के बारे में बताया, वहीं आज सोमवार तड़के पुलवामा में मारा गया आतंकी भी स्थानीय बताया जा रहा है।
 
रविवार सुबह सबसे पहले कुलगाम में मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी मार गिराए। इसके बाद कूपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घेराबंदी कर अभियान चलाया। यहां लश्कर-ए-तैयबा के 4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने एक के बाद एक ढेर कर दिया, वहीं रविवार देर रात सुरक्षाबलों ने पुलवामा के चटपोरा में छिपे आतंकियों को घेर लिया। आज सोमवार तड़के वहां भी सुरक्षाबलों ने अभी तक 1 आतंकी को मार गिराया है। हालांकि वहां अभी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।(फ़ाइल चित्र)
Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कैश फॉर वोट का मामला में विनोद तावड़े ने राहुल गांधी, खरगे और सुप्रिया सुले को लीगल नोटिस भेजा

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

आसाराम केस में गुजरात सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

चुनाव रिजल्‍ट के एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन के सिर में पत्‍नी कल्‍पना ने की चंपी, तस्‍वीरें हुईं वायरल

राहुल गांधी बोले, वायु प्रदूषण नेशनल इमरजेंसी, बर्बाद कर रही है जिंदगी

अगला लेख
More