रामबन/जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले में एक घर में गैस सिलेंडर में विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए दो नाबालिग भाई-बहनों ने शनिवार को एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो और मौतों के साथ इस हादसे में मृतक संख्या 6 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शुक्रवार देर शाम रामबन के मैत्रा गांव में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट से पूरे घर में आग लग गई थी। इस हादसे ने बिशन दास की पत्नी और पांच बच्चों-चार बेटियों और एक बेटे को लील लिया।
अधिकारियों ने बताया कि पांच वर्षीय अनीता देवी को उसके डेढ़ वर्षीय भाई जागीर चंद के साथ ब्लोवेट गांव के उसके रिश्तेदार प्रीतम सिंह को आग की लपटों से बचाया गया और इन्हें विशेष उपचार के लिए शुक्रवार रात सैन्य अस्पताल ऊधमपुर भेजा गया।
उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों ने आज तड़के दम तोड़ दिया, जबकि सिंह की हालत नाजुक है। दुर्घटना में दर्शन देवी (36), उनकी बेटियां आशु देवी (13), संतोष देवी (7) और प्रियंका देवी (3) की मौके पर ही मौत हो गई थी। (Symbolic image)