जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 29 दिनों में किया 50 आतंकियों का सफाया

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 29 जून 2020 (10:52 IST)
जम्‍मू। कश्‍मीर में सुरक्षाबल अब एक बार फिर से आतंकियों पर भारी साबित होने लगे हैं। पिछले 29 दिनों में उनके द्वारा मार गिराए गए 50 आतंकियों के आंकड़े से यह स्‍पष्‍ट होता है। आज भी 2 कमांडरों समेत 3 आतंकियों को मार डाला गया है।
ALSO READ: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में ढेर किए 3 आतंकी
अनंतनाग के रूनीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों के पास से 1 एके-47 राइफल और 2 पिस्तौलें बरामद की गई हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।  
इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर एसओजी, सेना की 19-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर पुलिस का दावा, दक्षिण कश्मीर के त्राल में कोई हिजबुल आतंकवादी नहीं
इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।  इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और कई घंटे चली मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि दक्षिणी कश्मीर में इस महीने 13वीं मुठभेड़ हुई है जिसमें 36 आतंकियों का सफाया हुआ है जबकि पूरी कश्‍मीर वादी में 29 दिनों में 50 आतंकियों का सफाया किया जा चुका है।
 
डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी और हिजबुल कमांडर मसूद मारा गया है। उन्होंने कहा कि मसूद के मारे जाने के बाद जम्मू संभाग का डोडा जिला पूरी तरह से आतंकमुक्त हो गया है। बताया कि मसूद दुष्कर्म का भी आरोपी था, जो कि फरार चल रहा था। इसके बाद वह हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा बोले, भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे

LIVE: महाराष्‍ट्र में आज घोषणापत्र जारी करेंगे कांग्रेस और भाजपा

अगला लेख
More