प्रयागराज में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

अवनीश कुमार
शनिवार, 21 नवंबर 2020 (01:42 IST)
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में थाना फूलपुर के अंतर्गत इमलिया गांव में देर रात देशी शराब पीने से 4 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है और वहीं 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रयागराज के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी,एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी समेत पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों भी पहुंच चुके हैं। पुलिस ठेका संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, फूलपुर कोतवाली अंतर्गत इमलिया गांव में रोड पर रामबाबू जायसवाल का देशी शराब का सरकारी ठेका है, जहां रोज देर शाम शराब पीने के लिए लोग पहुंचते हैं।

रोज की तरह आज भी गांव के कुछ लोग शराब पी रहे थे, इसी दौरान गांव के रहने वाले बसंत लाल (70), शंभूनाथ मौर्य (50),राज बहादुर (50), प्यारेलाल बिंद उर्फ प्यारे हलवाई(40), तारा पासी (45), प्रभुनाथ पटेल (55),पवन पासी (36),जगदीश यादव उर्फ हलवाई (60) को उल्टियां होने लगीं और बेहोश होकर गिरने लगे।

आनन-फानन में जब इन सभी को अस्पताल लेकर पहुंचे तो गांव के बसंत लाल, शंभूनाथ मौर्य,राज बहादुर, प्यारेलाल बिंद उर्फ प्यारे हलवाई की हालत ज्यादा खराब हो गई और इलाज के दौरान इन सभी की मृत्यु हो गई, वहीं अन्य तारा पासी, प्रभुनाथ पटेल,पवन पासी,जगदीश यादव उर्फ हलवाई की हालत गंभीर होते देख उन सभी को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां चारों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी भी पहुंच गए, लेकिन इस दौरान ग्रामीण हंगामा करने लगे तो जिला अधिकारी ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराकर कार्रवाई करने की बात की है।

बातचीत के दौरान प्रयागराज के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने बताया कि अवैध शराब के सेवन से होने वाली मौतों की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों की टीम फूलपुर पुलिस थाना सीमा के तहत अमिलिया गांव पहुंची है। हमें 4 मौतों के बारे में अभी जानकारी मिली है और कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जांच जारी है, जो भी दोषी होगा, उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

अगला लेख
More