Fierce fire in Mumbai Hotel : मुंबई के सांताक्रूज ईस्ट इलाके में रविवार दोपहर एक होटल में आग लग जाने से 3 लोगों की मौत हो गई। बीएमसी ने होटल को अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने को लेकर नोटिस जारी किया था। लेकिन होटल की ओर से नोटिस का जवाब नहीं दिया गया।
एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी। नगर निकाय के एक अधिकारी ने दावा किया कि अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने को लेकर इस होटल को नोटिस जारी किया गया था और उसे इस मामले में अदालत में भी घसीटा गया था।
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अपराह्न एक बजकर 10 मिनट पर प्रभात कॉलोनी स्थित पांच मंजिला गैलेक्सी होटल की तीसरी मंजिल पर आग लग गई, जिससे कुछ कमरों तथा सीढी, लॉबी जैसी जगहों पर बिजली के तार, अन्य उपकरणों, एसी, पर्दे, गद्दे, लकड़ी के फर्नीचर आदि जल गए।
उन्होंने कहा, रूपल कांजी (25), किशन (28) और कांतिलाल गोरधन वारा (48) को अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अल्फा वखारिया (19) और मंजूला वखारिया (49) घायल हैं और उनका उपचार चल रहा है।
उन्होंने कहा, कमरा नंबर 103 और 203 में आग से बिजली के तार, फर्नीचर, वातानुकूलन प्रणाली और गद्दे जल गए तथा सीढ़ी एवं लॉबी में धोने के लिए रखे कपड़े, कंबल एवं पहले से तीसरे तल के मार्ग में तार जलकर नष्ट हो गए।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका के एच/पूर्व के वार्ड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सतीश बडगिरे ने कहा, हाल में हमने गैलेक्सी होटल को अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने को लेकर नोटिस जारी किया था।
बडगिरे ने कहा, हमने अदालत में उसके खिलाफ मामला दायर किया, लेकिन होटल की ओर से किसी ने भी हमारे नोटिस का जवाब नहीं दिया। एक अन्य बीएमसी अधिकारी ने कहा कि होटल ने कथित रूप से संरचना में बदलाव किए तथा महानगरपालिका के भवन और फैक्टरी विभाग नियमों के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई करेंगे।
अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि यह प्रथम स्तर की आग थी, जिसे अपराह्न तीन बजकर 20 मिनट पर बुझाया गया। उन्होंने बताया कि आग बुझाने में चार दमकल गाड़ियों, इतने ही पानी के टैंकर और अन्य उपकरणों की सहायता ली गई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)