KBC लॉटरी के बहाने 45 लाख ठगने वाले 3 बदमाश बिहार से गिरफ्तार, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

Webdunia
शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (19:19 IST)
नई दिल्ली। 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) लॉटरी की आड़ में महिला से कथित रूप से 40 से 50 लाख रुपए ठगने वाले बिहार से 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। ये बदमाश पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में थे।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बिहार के सिवान के इम्तियाज अली (20) और गोपालगंज के इरफान अली (20) एवं संतोष कुमार (20) को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली के नजफगढ़ निवासी महिला ने शिकायत की थी, जिसकी जांच के दौरान तीनों गिरफ्त में लिए गए।

नजफगढ़ की महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि उसे पाकिस्तानी नंबर से एक व्हाट्सएप कॉल आया था और उससे कहा गया कि उसने 'कौन बनेगा करोड़पति' लॉटरी में 25 लाख रुपए जीते हैं। उसे व्हाट्सएप से एक अन्य पाकिस्तानी नंबर पर कॉल करके राणा प्रताप सिंह नामक व्यक्ति से बातचीत करने के लिए कहा गया, जो उसे पुरस्कार राशि का ब्योरा बताएगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला ने दावा किया कि उसे कई भारतीय बैंक खातों में जीएसटी एवं कार्यवाही शुल्क के नाम पर लाखों रुपए जमा करने को कहा गया। बाद में उसे बताया गया कि लॉटरी की राशि बढ़ाकर 45 लाख रुपए कर दी गई है और फिर 75 लाख रुपए, इसलिए और रकम जमा करनी होगी। आरोपी ने उससे 40 से 45 लाख रुपए ऐंठ लिए।

पुलिस उपायुक्त अयंश रॉय ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पाकिस्तानी नागरिकों के ठिकाने का पता चला, जो पूरा अभियान इस्लामाबाद से चला रहे थे। पुलिस जांच में गोपालगंज का नाम सामने आया है, जहां से बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में भर्ती परीक्षा, 2 दिन 5 घंटे मोबाइल इंटरनेट बंद

बिगड़ी बात सुधारकर रिश्ते दुरुस्त करना चाहते हैं भारत-मालदीव

गडकरी ने बताया, क्या है लोकतं‍त्र की सबसे बड़ी परीक्षा?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

अगला लेख
More