महाराष्ट्र में गणपति विसर्जन के दौरान 21 लोगों की मौत, उद्धव और शिंदे समर्थकों के बीच हुई मारपीट

Webdunia
शनिवार, 10 सितम्बर 2022 (22:34 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई विभिन्न घटनाओं में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 14 की मौत डूबने से हुई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अहमदनगर जिले के तोपखाना में उद्धव और शिंदे समर्थकों के बीच मारपीट हो गई।
 
उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त से शुरू हुआ 10 दिवसीय गणेश उत्सव शुक्रवार, 9 सितंबर को संपन्न हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के वर्धा जिले के सवांगी में 3 लोग डूब गए जबकि 1 अन्य देवली में डूब गया।
 
उन्होंने बताया कि यवतमाल जिले में मूर्ति विसर्जन के लिए गए 2 व्यक्ति तालाब में डूब गए। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के अहमदनगर जिले के सुपा और बेलवंडी में अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई जबकि 2 अन्य की मौत प्रदेश के जलगांव जिले में हुई।
 
उन्होंने बताया कि पुणे के घोड़ेगांव एवं यवात, धूले जिले तथा सतारा के लोनीकंड एवं सोलापुर शहर में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि नागपुर शहर के शक्करदारा इलाके में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
 
नागरिक निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के कोलबाद इलाके में बारिश के कारण एक पेड़ एक गणेश पंडाल पर गिर गया जिससे इस घटना में 55 साल के 1 व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात को हुई।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस बीच रायगढ़ के पनवेल में बिजली का झटका लगने से 9 माह की एक बच्ची समेत 11 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम को वडघर कोलीवाडा में हुई, वहीं प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान कई जगह कानून-व्यवस्था से जुड़ी घटनाएं भी हुईं।
 
अधिकारी ने बताया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों के बीच अहमदनगर जिले के तोपखाना में मारपीट हो गई। जलगांव में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान लोगों के एक समूह ने मेयर के बंगले पर पथराव किया। पुलिस ने बताया कि मुंबई में प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गया और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मुंबई पुलिस ने कहा कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी हमें श्रद्धालुओं की सेवा करने का मौका मिला।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कांग्रेस संसद में उठाएगी मणिपुर का मुद्दा

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

कूनो नेशनल पार्क से आई खुशखबर, चीता नीरवा ने 4 शावकों को दिया जन्म, कुल चीतों की संख्या 28 हुई

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

अगला लेख
More