छत्तीसगढ़ में 20 नक्सली ढेर, 21 ने हथियार डाले

Webdunia
बुधवार, 17 मई 2017 (17:57 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बुरकापाल में 24 अप्रैल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवानों के शहीद होने के बाद नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों के पहले बड़े संयुक्त ऑपरेशन में बीजापुर और सुकमा जिले में 15 से 20 माओवादी मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।
 
नक्सलियों के बीच रेडियो पर हुई बातचीत सुनने के बाद उन्हें हुए नुकसान के बारे में पुष्टि हुई है। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगभग 96 घंटे तक चली कार्रवाई सोमवार शाम को खत्म हुई। उत्तरप्रदेश निवासी एसटीएफ के एक जवान शलभ उपाध्याय इस ऑपरेशन में शहीद हुए हैं और दो अन्य घायल हुए हैं। घायल जवानों का यहां निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
 
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) देवेंद्र चौहान ने बीजापुर में मीडिया को बताया कि यह ऑपरेशन सीआरपीएफ के कमांडो बटालियन फॉर रेजल्यूट एक्शन (कोबरा), जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के लगभग साढ़े तीन सौ जवानों ने जगरगुंडा और बासगुंडा थाना क्षेत्र में चित्राबोडकेल, पुर्बात्री, रायगुडुम और पेडाबोडकेल के जंगलों में चलाया।
 
सीआरपीएफ के अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन में पहली बार वायुसेना के चॉपर एमआई-17 का सहयोग लिया गया। चॉपर अन्य कार्यों के साथ घायल जवानों को जंगलों के बीच स्थित मुठभेड़ स्थलों से सुरक्षित निकालकर लाया। ऑपरेशन के दौरान कई नक्सली कोबरा जवानों की वर्दी पहने भी देखे गए। इधर, सुकमा जिले के चिंतागुफा और चिंतलनार क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से पांच सुकमा हमले में शामिल थे।
 
21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : बस्तर डिविजन के 21 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसमें एक प्लाटून सदस्य भी शामिल है। स्थानीय पुलिस को-ऑर्डीनेशन सेंटर में बुधवार को बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि कुल 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें दरभा डिवीज़न के कांगेरवैली से 14 एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी से सात नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
  
आत्मसमर्पित नक्सलियों में एक प्लाटून सदस्य, एक एलओएस सदस्य, एक जन मिलिशिया सदस्य, एक डीएकेएमएस एरिया कमेटी अध्यक्ष, एक सीएनएम कमांडर, 11 जन मिलिशिया सदस्य, तीन सीएनएम सदस्य सहित दो संघम सदस्य शामिल हैं। आत्मसमर्पण करने वालों में दरभा डिवीजन का प्लाटून सदस्य लक्ष्मण भी शामिल है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

पराली जलाने की घटनाएं: हरियाणा सरकार ने कृषि विभाग के 24 अधिकारियों को निलंबित किया

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

बम की फर्जी सूचना देने वाले नाबालिग लड़के ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, पुलिस जुटी जांच में

अमित शाह बोले, कानूनों में स्पष्टता की कमी से न्यायिक हस्तक्षेप की होती है जरूरत

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड निकिता पोरवाल बोलीं, मेरे परिवार को लड़का होने की उम्मीद थी लेकिन मेरे जन्म का जश्न मनाया

अगला लेख
More