जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 2 आतंकवादी मार गिराए

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 9 मार्च 2020 (13:35 IST)
जम्मू। शोपियां में सुरक्षाबलों ने अब तक दो आतंकवादियों को मार गिराया है। रिहायशी इलाके में और आतंकी होने की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी है। 
 
इस अभियान में सेना, पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। सुरक्षाबलों का आशंका है कि इलाके में 2 से अधिक आतंकी हैं। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी शांत है जबकि अन्य आतंकियों के इलाके में मौजूद होने की पुष्टि करने के लिए घर-घर की तलाशी ली जा रही है।
 
पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले शोपियां में आतंकी देखे जाने की सूचना मिली थी। उसी दौरान से सेना, पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त दल यहां तलाशी अभियान जारी रखे हुए है। आज सुबह यह सूचना मिली कि शोपियां के ख्वाजा रेबन के जेनापोरा में कुछ संदिग्ध आतंकी देखे गए हैं।
 
सुरक्षाबल के जवान तुरंत वहां पहुंच गए और रिहायशी इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया। अपने आप को सुरक्षाबलों के बीच घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं सुरक्षाबलों ने भी अपनी पोजीशन संभालते हुए जवाब में गोलियां चलाई। आधे घंटे के भीतर ही सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।
 
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के वाथू गांव में रविवार शाम आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को इस बात के पुख्ता सबूत मिले थे कि वाथू गांव में कुछ आतंकी मौजूद हैं। इसके बाद 62 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ की 14वीं बटालियन व जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More