छत्तीसगढ़ में बाघ के हमले में 2 लोगों की मौत, एक ग्रामीण घायल

Webdunia
सोमवार, 27 मार्च 2023 (16:41 IST)
सूरजपुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में सोमवार को एक बाघ के हमले में 2 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है। जिला प्रशासन और वन अधिकारियों के दलों को घटनास्थल भेजा गया है। स्थानीय लोगों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सूरजपुर की जिलाधिकारी इफ्फत आरा ने बताया कि सोमवार सुबह ओडगी विकासखंड के कलामंजन गांव के पास बाघ के हमले में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कैलाश सिंह और समय लाल तथा घायल व्यक्ति की पहचान राय सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया, जब तीनों ग्रामीण लकड़ियां एकत्र करने जंगल गए थे तब बाघ ने उन पर हमला कर दिया। इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अन्य ग्रामीणों ने घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया। हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय रास्ते में ही एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे ने पड़ोसी सरगुजा जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घायल राय सिंह की हालत स्थिर बताई जा रही है। इफ्फत आरा ने बताया कि जिला प्रशासन और वन अधिकारियों के दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। स्थानीय लोगों को जंगल में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

CISF की महिला बटालियन को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी, इन महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों की करेंगी सुरक्षा

LIVE: झारखंड में 5 बजे तक 64 प्रतिशत तो वायनाड में 60 प्रतिशत मतदान

एलन मस्क की Starlink पर उठाए सवाल, जानिए किसने लगाए यह गंभीर आरोप

अगला लेख
More