छत्तीसगढ़ में 16 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 8 नक्सली गिरफ्तार

Webdunia
शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (21:40 IST)
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 4 इनामी नक्सलियों समेत 16 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है।

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों के सामने 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कवासी पाले उर्फ जोगी को पकड़ने पर आठ लाख रुपए, पदाम सोमा पर पांच लाख रुपए तथा नक्सली पदाम देवा और नीलम कवासी पर एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने ‘पूना नर्कोम’ अभियान (नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित होकर तथा माओवादी नेताओं के भेदभावपूर्ण व्यवहार से तंग आकर हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से 8 नक्सली गिरफ्तार : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बुधवार को 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस महीने की 22 तारीख को सुरक्षाबलों को ओरछा थाना क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने बतया कि दल जब क्षेत्र में था तब नक्सली सुरक्षाबलों को देखकर छिपने लगे, लेकिन सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों से आपत्तिजनक पोस्टर, बिजली के तार, बैटरी, फावड़ा, सब्बल और अन्य सामान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ सड़क काटकर आवागमन बाधित करने तथा अन्य नक्सली गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

किन शर्तों पर हुआ सीजफायर, क्या अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकारी, सचिन पायलट ने PM मोदी से पूछे सवाल

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

संजय राउत ने सीजफायर पर उठाए सवाल, बोले- इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

India-Pakistan tension : डर और सोशल मीडिया पर सूचनाओं की बाढ़ से मानसिक स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित

अगला लेख