नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बुरी हार का सामने करने वाली कांग्रेस के लिए तेलंगाना से भी अच्छी खबर नहीं आ रही है, जहां विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 18 सीटें जीती थीं।
दरअसल, 18 में से कांग्रेस के 12 विधायकों ने सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल होने की तैयारी कर ली है। बताया जाता है कि कांग्रेस के इन विधायकों ने दल बदलने की जानकारी लिखित रूप से विधानसभा अध्यक्ष को भी दे दी है।
यदि कांग्रेस के 12 विधायक पाला बदलते हैं तो इन पर दल-बदल कानून भी लागू नहीं होगा। कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों में टीआरएस से ही निकलकर कांग्रेस में शामिल हुए रोहित रेड्डी भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि दो तिहाई विधायकों के पार्टी बदलने की स्थिति में इन पर दलबदल कानून लागू नहीं होगा और सदन में इनकी सदस्यता भी बनी रहेगी। हालांकि टीआरएस को इन विधायकों की जरूरत नहीं है, क्योंकि विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 119 में से 88 सीटों पर जीत दज की है, जो कि बहुमत की संख्या से काफी ज्यादा है।